देवघर : 15 नवंबर को शहर के खरवारी महेश मारा मुहल्ले में असामाजिक तत्वों ने एक स्थानीय अंचलकर्मी को मारा-पीटा तथा बंधक बना लिया. भुक्तभोगी सुबोध सिंह सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने टेम्पो से गए थे. घटना दोपहर 1 बजे की है. मिली जानकारी के मुताबिक असामाजिक तत्वों ने अंचलकर्मी से पहले 5 सौ रुपये लिये. इसके बाद प्रचार कार्य होने देने के लिए 25 हजार रुपये की मांग करने लगे. मांगी गई रकम नहीं देने पर भुक्तभोगी को कहीं दूसरी जगह अगवा कर ले जाने की धमकी दी. आनन-फानन में भुक्तभोगी ने घटना की सूचना अंचलाधिकारी मोतीलाल हेम्ब्रम को मोबाइल फोन से दी. सूचना मिलते ही हेम्ब्रम और नगर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह घटनास्थल पहुंचे और अंचलकर्मी को असामाजिक तत्वों से छुड़ाकर ले आए. पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. अंचलाधिकारी मोतीलाल हेम्ब्रम से जानकारी लेने के लिए मोबाइल पर संपर्क किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका. जांच के बाद ही घटना की असली सच्चाई सामने आएगी. यह भी पढ़ें : माकपा">https://lagatar.in/cpim-demands-passenger-facility-at-gomia-station/">माकपा
ने की गोमिया स्टेशन में यात्री सुविधा की मांग [wpse_comments_template]
अंचलकर्मी को मारपीट के बाद बनाया बंधक

Leave a Comment