Search

CISF ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर नंबर प्लेट बदलते टैक्सी ड्राइवर को पकड़ा

Ranchi : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर गुरुवार को CISF">https://lagatar.in/koderma-large-amount-of-liquor-recovered-from-pickup-van-in-satgawan-police-station-area/36433/">CISF

ने नंबर प्लेट बदलते टैक्सी ड्राइवर को पकड़ा. उक्त टैक्सी ड्राइवर को पकड़कर सीआईएसएफ ने एयरपोर्ट थाने के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाना के मुताबिक टैक्सी">https://lagatar.in/tantrik-raped-two-sisters-on-the-pretext-of-treatment-now-will-spend-40-years-in-jail/36438/">टैक्सी

ड्राइवर के वाहन और उससे मिले कागजात की जांच की गई है. वाहन उसका अपना नहीं है. उसके मालिक के कई वाहन एयरपोर्ट से चलते हैं. उसके वाहन मालिक से बातचीत की गई है. वह अभी कोलकाता में हैं. उसे सभी वाहन के कागजात के साथ थाने आने को कहा गया है. इसे भी पढ़ें : रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-road-from-lpn-shahdev-chowk-to-booty-mode-will-be-smooth/36364/">रांचीः

एलपीएन शाहदेव चौक से बूटी मोड़ तक सड़क पर चलना होगा मजेदार, राइडिंग क्वालिटी सुधारेगी सरकार

टैक्सी ड्राइवर का नाम सुशील तिवारी है

एयरपोर्ट अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार उक्त टैक्सी ड्राइवर का नाम सुशील कुमार तिवारी है. उसे सीआईएसएफ ने सीसीटीवी से पार्किंग एरिया का मुआयना करते हुए पकड़ा था. वह दिल्ली से आए एक यात्री के कहने पर अपने टैक्सी का नंबर बदल रहा था. उक्त यात्री ने यह कहकर सुशील की टैक्सी से जाने से इनकार कर दिया था कि वह निजी वाहन से जाएगा. इस मांग के बाद सुशील ने यात्री को निजी वाहन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से टैक्सी का नंबर बदल रहा था. इसी नंबर प्लेट बदलने के क्रम में सीआईएसएफ ने उसे पकड़कर स्थानीय थाना के हवाले कर दिया.

 CISF ने की कार्रवाई, मामले की जांच जारी

इस मामले में एयरपोर्ट थाना के प्रभारी ने कहा कि इस मामले की जांच अभी की जा रही है. टैक्सी के असली मालिक से बात हुई है. वह अभी कोलकाता में है. उसने बताया है कि उक्त वाहन सर्विसिंग के बाद एयरपोर्ट लाया गया है. उसके पास कई टैक्सियां हैं. रांची एयरपोर्ट पर भी चार-पांच वाहन मौजूद हैं. इसलिए दूसरे वाहन के नंबर प्लेट भी हो सकते हैं. इन सभी वाहनों के कागजात और नंबर प्लेट की जांच की जा रही है. अभी तक जो भी जांच हुई है, वह सही हैं. इसके मालिक को थाना आने को कहा गया है, ताकि उसके सभी वाहनों के कागजात और नंबर प्लेटों की जांच की जा सके. इसे भी पढ़ें : प्राइवेट">https://lagatar.in/koderma-large-amount-of-liquor-recovered-from-pickup-van-in-satgawan-police-station-area/36433/">प्राइवेट

अस्पताल की तर्ज पर टेस्टिंग के लिए भी ESIC टाइअप हो

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp