से हुए 11 उपचुनावों में कांग्रेस-जेएमएम ने 10 सीट पर जीत का बनाया रिकॉर्ड, सिर्फ 1 सीट जीती बीजेपी
छोटे बच्चों के लिये हुई प्रतियोगिताएं
[caption id="attachment_341767" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="241" /> गेम में भग लेते बच्चे.[/caption] कार्यक्रम के दौरान छोटे बच्चों के लिये जलेबी रेस, गोटी चम्मच व महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर रेस आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसके बाद एएसआई हनुराम ओझा ने मंच संचालन करते हुए हेड कॉन्टेबल रमेश रोहित के साथ स्वागत गीत प्रस्तुत किया. सीआईएसएफ के जवान एवं बच्चों ने गीत व नृत्य कर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी परिवार से जुड़े
[caption id="attachment_341764" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="241" /> कार्यक्रम में उपस्थित सीआईएसएफ परिवार.[/caption]
alt="" width="600" height="200" /> इस कार्यक्रम में जिन जवानों के परिवार मौके पर मौजूद नहीं थे वे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने परिवार संग जुड़कर इस घड़ी को महत्वपूर्ण बनाते नजर आए. इस दौरान एसी एम सनिबिलियम, हेड कांस्टेबल उदय कुमार पांडे एवं भारी संख्या में जवान एवं उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें: जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/jagannathpur-social-awareness-campaign-run-under-the-aegis-of-kolhan-coordination-forum/">जगन्नाथपुर
: कोल्हान समन्वय मंच के तत्वावधान में चला सामाजिक जागरुकता अभियान [wpse_comments_template]

Leave a Comment