Search

CISF के जवानों ने किया प्लाज्मा डोनेट, कहा- सुरक्षा हमारा दायित्व और रक्षा हमारा कर्तव्य

Ranchi : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद एक बार फिर लोगों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा की जरूरत पड़नी शुरू हो गई है. ढूंढने पर भी लोगों को प्लाज्मा नहीं मिल रहा है. इस संकट को देखते हुए लगातार पीवीयूएनएल पतरातू यूनिट के CISF जवान आगे बढ़कर प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं. सोमवार को जहां CISF के 10 जवानों ने रिम्स ब्लड बैंक पहुंचकर अपना प्लाज्मा डोनेट किया था. वहीं शनिवार को भी CISF के 3 जवान प्लाज्मा दान करने रिम्स ब्लड बैंक पहुंचे. हेड कॉन्स्टेबल एसके कुशवाहा, हेड कॉन्स्टेबल पीडी राजवंशी, कांस्टेबल सुभाष लिंगम सिंह ने प्लाज्मा डोनेट किया.

देश सेवा के साथ समाज की सेवा करना हमारा कर्तव्य - एसके कुशवाहा

CISF के हेड कांस्टेबल एके कुशवाहा ने कहा कि देश सेवा के साथ समाज की सेवा करना हमारा कर्तव्य है. प्लाज्मा दान करते हुए हमें काफी खुशी हो रही हैं. उन्होंने कहा कि इस काम में हमारे वरीय अधिकारी भी हमारा हौंसला अफजाई करते हैं.

कोरोना मरीजों के लिए जीवन रक्षक है प्लाज्मा

रिम्स ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ सुषमा ने कहा कि सीआईएसएफ के जवानों के प्लाज्मा डोनेट करने से कुछ हद तक प्लाज्मा की कमी से हम उबर सकेंगे. हर दिन 15 से 20 लोगों की डिमांड ब्लड बैंक पहुंच रही है. लेकिन डोनर नहीं मिलने के कारण अधिकांश जरूरतमंदों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. पिछले साल से ही सीआईएसएफ के जवान प्लाज्मा दान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और इनका योगदान काफी सराहनीय है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp