Search

धनबाद के बाघमारा में CISF ने मारा छापा, भारी मात्रा में कोयला जब्त

Dhanbad: धनबाद के बाघमारा में CISF और भाटडीह पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी की. टीम ने बाघमारा के मुर्लीडीह पांच नंबर स्थित दामोदर नदी के पास छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया.

नदी के किनारे जमा किया जाता है कोयला

इस छापेमारी से कोयला तस्करों में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी देते हुए महुदा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बदरुद्दीन अंसारी ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली कि नदी के किनारे कोयला तस्करों के द्वारा कोयले की कटाई कर बड़े पैमाने पर भंडारण किया गया है. इसे ट्रक से आगे ले जाने की तैयारी की जा रही है. ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलने के बाद इसकी जानकारी पास के थाना और सीआईएसएफ अधिकारियों को दी गई. इसे भी पढ़ें- राकेश">https://lagatar.in/modi-wants-give-green-signal-american-investment-companies-by-posing-with-rakesh-jhunjhunwala/">राकेश

झुनझुनवाला के साथ फोटो खिंचवा कर मोदी अमेरिकी इंवेस्टमेंट कंपनियों को ग्रीन सिग्नल देना चाहते हैं

कोयला तस्कर फरार

सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और सीआईएसएफ सक्रिय हुई. दोनों की एक संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी की गई. इसमें उक्त स्थल पर भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया गया. मोके से कोयला तस्कर भागने में सफल रहे. फिलहाल कोयले को जब्त कर पुलिस और सीआईएसएफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इसे भी पढ़ें- भाजमो">https://lagatar.in/bjmo-ulidih-division-demanded-the-sacking-of-junior-engineer-from-the-electricity-gm/">भाजमो

उलीडीह मंडल ने विद्युत जीएम से कनीय अभियंता को बर्खास्त करने की मांग की
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp