Search

निरसा में CISF ने छापेमारी कर जब्त किया 10 टन अवैध कोयला, तस्करों की तलाश जारी

Dhanbad: निरसा">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%B8%E0%A4%BE">निरसा

ईसीएल मुगमा क्षेत्र में शुक्रवार को सीआईएसएफ">https://www.cisf.gov.in/">सीआईएसएफ

द्वारा छापेमारी की गयी. मुगमा क्षेत्र के बरमुरी कोलियरी अंतर्गत नदी किनारे सीआईएसएफ और होमगार्ड जवानों की टीम द्वारा की गयी छापेमारी में लगभग 10 टन अवैध कोयला जब्त किया गया. इस दौरान मैथन थाना प्रभारी माइकल कोड़ा मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- जामताड़ा:">https://english.lagatar.in/jamtara-7-cyber-criminals-caught-cheating-as-fake-bank-officers-arrested/44714/">जामताड़ा:

फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने वाले 7 साइबर अपराधी गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर कार्रवाई

सीआईएसएफ और होमगार्ड की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. सूचना मिली थी कि बरमुरी कोलियरी नदी किनारे कोयला तस्करों द्वारा भारी मात्रा में अवैध रूप से कोयला जमा किया गया है. तस्कर इसे नाव से बंगाल पहुंचाने की तैयारी में हैं. इसी सूचना पर संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी की गयी. इसे भी पढ़ें- JPSC:">https://english.lagatar.in/jpsc-out-of-41-selected-for-assistant-town-planner-29-submitted-documents-after-the-last-date/44512/">JPSC:

असिस्टेंट टाउन प्लानर के लिए चयनित 41 में से 29 ने अंतिम तिथि के बाद जमा किये डॉक्यूमेंट देखें वीडियो-    

नदी किनारे जमा करते हैं कोयला

इसमें लगभग 10 टन कोयला जब्त किया गया. सभी जब्त कोयले को ईसीएल सेंट्रल पुल भिजवाने को तैयारी की जा रही है. साथ ही इस धंधे मे लिप्त लोगों की तलाश की जा रही है. बता दें कि इस इलाके में इस तरह से कोयले की अवैध तस्करी की जाती है. तस्कर पहले नदी किनारे कोयला जमा कर लेते हैं. उसके बाद नाव से ले जाते हैं. इसे भी पढ़ें-  झारखंड">https://english.lagatar.in/179-posts-of-additional-collector-vacant-in-jharkhand-impact-on-government-work/44742/">झारखंड

में अपर समाहर्ता के 179 पद खाली, सरकारी कामकाज पर पड़ रहा असर  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp