Search

सीआईएसएफ ने जब्त किया 200 बोरा कोयला

झरिया : सीआईएसएफ के जवानों ने 18 नवंबर की देर शाम आमटाल गांव के आस पास की झाड़ियों में छुपाकर रखे लगभग 200 बोरी अवैध कोयले को जब्त किया. जब्त कोयले को सीआईएसएफ ने बीसीसीएल प्रबंधन को सौंप दिया है. छापामारी टीम का नेतृत्व कर रहे सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर आरके सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि आमटाल के जंगल में स्थानीय तस्करों ने विभन्न कोलियरी क्षेत्र से कोयला चोरी कर जंगल में छुपा कर रखा है. उसी के आधार पर छापेमारी की गई और हमें सफलता मिली. फिलहाल कुछ दिनों से धनबाद जिले में कई जगहों से अवैध कोयला बरामद किया जा रहा है. लेकिन कोयला तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. यह भी पढ़ें : एसएनएमएमसीएच">https://lagatar.in/in-snmmch-women-are-behind-women/">एसएनएमएमसीएच

में महिलाओं के पीछे पड़े हैं शोहदे [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp