ड्यूटी के बाद नयासराय तिरिल जा रही थीं जवान
जानकारी के अनुसार मुन्नी कुमारी अपनी ड्यूटी खत्म कर सीआईएसफ कैंप से नयासराय तिरिल स्थित अपने घर लौट रही थीं. इसी दौरान झारखंड विधानसभा के पास स्थित पेट्रोल पंप से स्कूटी में पेट्रोल भरवाना था. इसके लिए वे पेट्रोल पंप की तरफ मुड़ी, तभी दूसरी दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर लगने की वजह से महिला जवान सड़क पर गिर गईं और ट्रक का पहिया उनके सिर को कुचलते हुए आगे निकल गया. हेलमेट पहने रहने के बावजूद मुन्नी कुमारी की मौके पर मौत हो गई. इसे भी पढ़ें : दुमका">https://lagatar.in/rape-of-innocent-in-dumka/27176/">दुमकामें मासूम के साथ कुकर्म
ट्रक छोड़कर चालक हुआ फरार
घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने ट्रक चालक का पीछा करना शुरू किया. लोगों ने काफी दूर तक ट्रक का पीछा किया, लेकिन उसने पहले तो गाड़ी नहीं रोकी. फिर देखा कि वह लोगों को ज्यादा समय तक चकमा नहीं दे सकता तो चालक ने ट्रक को बीच रोड में खड़ा कर दिया और वहां से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके पुलिस वहां पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक को जब्त कर थाने ले आई है. वहीं पुलिस ने महिला जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला जवान की मौत के बाद उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सीआईएसएफ कैंप में भी शोक का माहौल है. इसे भी पढ़ें : गुनुलाल">https://lagatar.in/gunulal-mahatos-left-arm-was-severed-had-to-cut-hands-rims-doctors-saved-hands/27151/">गुनुलालमहतो के बाएं हाथ का फट गया था नस, हाथ काटने की थी नौबत, रिम्स के डॉक्टरों ने बचाया हाथ

Leave a Comment