Search

रामगढ़: सिटीजन फोरम ने पीसीआर को सौंपा फूलों का गमला

Ramgarh: सिटीजन फोरम रामगढ़ ने गुरुवार को प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में पीसीआर के निर्वाचित कार्यकारिणी समिति एवं सदस्यों को फूलों का गमला प्रदान किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पीसीआर के अध्यक्ष विरेंद्र कुमार उर्फ बीरू ने की, जबकि संचालन सचिव धनेश्वर प्रसाद ने किया. सिटीजन फोरम के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश पी अग्रवाल ने कहा कि हमलोग सेवाकल्प के तहत फूलों का गमला प्रदान किए हैं. उन्होंने कहा कि फूलों को देखकर हमारा मन आनंदित हो उठता है. साथ ही फूलों के सुगंध वातावरण सुगंधित हो उठता है. मौके पर संस्थापक एवं अध्यक्ष सुरेश पी अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद लाल अग्रवाल, संस्थापक सदस्य पदम चंद जैन, वरिष्ठ सदस्य रतन कुमार जैन तथा दिवयांश अग्रवाल उपस्थित थे, जबकि, क्लब के पूर्व सचिव योगेंद्र कुमार सिन्हा, पूर्व संयुक्त सचिव दीपक प्रसाद, पूर्व कोषाध्यक्ष तरूण बागी, वर्तमान उपाध्यक्ष प्रदीप राज बबलू, संयुक्त सचिव व्यास शर्मा, कोषाध्यक्ष दुर्वेज आलम, कार्यकारिणी सदस्य शंकर देवधरिया, सुरेंद्र सिंह, सौरव नारायण सिंह, धर्मेद्र पटेल, मुकेश सिंह, अनिल विश्वकर्मा, रितेश कश्यप, संजय शुक्ला सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें - Paris">https://lagatar.in/paris-olympics-indian-hockey-team-won-bronze-repeated-52-years-old-history/">Paris

Olympics : भारतीय हॉकी टीम ने जीता ब्रॉन्ज, दोहराया 52 साल पुराना इतिहास
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp