Search

किसान आंदोलन के 6 माह पूरा होने पर 26 मई को सीटू मनाएगी काला दिवस

Bermo: 26 मई को मजदूरों और किसानों के ऐतिहासिक संघर्ष का 6 माह पूरा हो रहा है. मोदी सरकार की मजदूर व किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष को तेज करने के लिए सीटू काला दिवस मनाएगी. गोमिया के सीटू कार्यालय में बैठक के बाद ये निर्णय लिया गया. सीटू के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर और सीटू के राज्य कमेटी सदस्य श्याम बिहारी सिंह दिनकर ने बैठक के बाद कहा कि मौजूदा समय संकल्प लेने का दिन है. उन्होंने कहा कि गत वर्ष से कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण देश में आपदा आई है. लेकिन मोदी सरकार किसानों और मजदूरों के अधिकारों के ऊपर हमले करने एवं पूंजीपतियों को मालामाल करने के लिए इस अवसर का इस्तेमाल कर रही है. कोविड की दूसरी लहर लोगों पर कहर बनकर टूटी है. लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं और हजारों लोगों की मौत हो रोजाना हो रही है. इसके लिए मोदी सरकार की नीतियां और संवेदनहीनता जिम्मेदार हैं. इस दौरान विशेषज्ञों की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए ना तो सावधानी बरतने पर जोर दिया गया और ना ही चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत किया गया.

केंद्र की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

उन्होंने कहा लॉकडाउन एवं अन्य प्रतिबंधों की वजह से रोज कमाने खाने वाले एवं अन्य छोटे व्यापारियों को अपनी जरूरतों को पूरा करना कठिन हो गया है. एक तरफ केंद्रीय गोदामों में हजारों टन अनाज सड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ देश की गरीब जनता अनाज के लिए दर-दर भटक रही है. पिछले केंद्रीय बजट में वैक्सीन की खरीदारी के लिए 35,000 करोड़ की घोषणा के बाद भी वैक्सीन खरीदने के लिए राज्य सरकारों के ऊपर दबाव दिया जा रहा है. इसी का नतीजा है कि आज वैक्सीनेशन की गति बहुत धीमी है. जरूरत के मुताबिक वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. वहीं दूसरी तरफ 20 हजार करोड़ से नए संसद भवन का निर्माण कराया जा रहा है. जो वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति में गैर जरूरी है.

काला दिवस का समर्थन करने की अपील

इस परिस्थिति में देश के मजदूर व किसान संगठनों ने 26 मई को काला दिवस मनाने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा हम झारखंड के तमाम मजदूरों किसानों व आम जनता से अपील करते हैं कि, 26 मई को अपने-अपने घरों, कार्यालयों में खड़े होकर काला दिवस को मनाएं. बोकारो जिला के अंदर सीटू के सदस्य, समर्थक व आम मेहनतकश जनता 26 मई को इस काला दिवस में शामिल हों. जो केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ सीटू के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन को समर्थन देगी. इस बैठक में सीटू नेता शंकर प्रजापति, माधव चौधरी, हेमंत कुमार, बैजनाथ ठाकुर, विनय स्वर्णकार मौजूद थे.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp