चिकित्सक शरण ने सेंटर का जायजा लिया
उदघाटन के बाद चिकित्सक शरण ने सिटी डाइग्नोस्टिक में लगे उपकरणों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि इस संस्थान में लगे सभी उपकरण काफी अच्छे हैं. इससे लोगों को जांचोपरांत बिल्कुल सही और सटीक रिपोर्ट मिलेगा. डाइग्नोस्टिक लैब में सुसज्जित उपकरणों को देख कर मेरा मानना है कि अब वो दिन दूर नही जब लोग अन्यत्र कहीं और ना जाकर अपना इलाज हजारीबाग में ही करवाएंगे. कहा कि निरोग हजारीबाग का सपना साकार होने में सिटी डाइग्नोस्टिक सेंटर का अहम योगदान होगा. कार्यक्रम में सदर विधायक मनीष जायसवाल बतौर विशिष्ठ अतिथि उपस्थि हुए. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी बदलाव हो रहा है. अत्याधुनिक उपकरणों से सजे लैब को देख कर अच्छा लग रहा है. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/corruption-increased-in-modi-government-congress-is-seeing-future-in-kanhaiya-tariq-anwar/">मोदीसरकार में बढ़ा भ्रष्टाचार, कन्हैया में भविष्य देख रही कांग्रेस – तारिक अनवर
लोगों को जांच के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी
कहा कि अब हजारीबाग व अन्य क्षेत्रों के लोगों को जांच करवाने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हजारीबाग का यह सेंटर पूर्ण रूप से वातानुकूलित है. यहां पर मरीजों के साथ आये लोगों को भी बैठने के लिए विशेष व्यवस्था किया गया है. साथ ही शौचालय की व्यवस्था की गई है. अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित डाइग्नोस्टिक सेंटर हजारीबाग, चतरा और कोडरमा समेत आसपास के लोगों के लिए वरदान साबित होगा. सिटी डाइग्नोस्टिक सेंटर में सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, रक्त जांच, बलगम, लिपिड प्रोफाइल, एक्स-रे, हार्मोन, एचएचजी, ईसीजी, टीएम ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट, स्टूल टेस्ट, डायबिटीज टेस्ट और थाइरोइड टेस्ट समेत सभी प्रकार की जांच अत्याधुनिक उपकरणों से की जाएगी. इसे भी पढ़ें- झामुमो,">https://lagatar.in/jmm-many-congress-leaders-joined-ajsu-union-president-sudesh-mahto-got-membership/">झामुमो,कांग्रेस के कई नेताओं ने थामा आजसू का दामन, केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने दिलायी सदस्यता [wpse_comments_template]
Leave a Comment