Search

गुरु तेगबहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर रामगढ़ में नगर किर्तन का हुआ स्वागत

Ramgarh : गुरु तेगबहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर रामगढ़ में नगर किर्तन का भव्य स्वागत किया गया. शहीदी नगर कीर्तन जत्था की रामगढ़ सिख समाज ने टोल प्लाजा पर अगुवाई की. ओय पंजाबी ढाबा और सैनी ढाबा ने नगर किर्तन का जोरदार स्वागत किया और चाय-नाश्ता का प्रबंध किया. इसके बाद शहीदी नगर यात्रा गुरु नानक स्कूल पहुंची. यहां अरदास कर भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद शहीदी नगर कीर्तन यात्रा बिजोलिया पहुंची. यहां सरदार भूपेंद्र सिंह जॉली के परिवार ने स्वागत किया.

रामगढ़ की सीख साध संगत नगर कीर्तन का रूप लेकर सबद कीर्तन  करते हुए सुभाष चौक पहुंची. सुभाष चोक के सामने रामगढ़ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, गुरु नानक पब्लिक स्कूल कमेटी, रामगढ़ ऑडिटोरियम कमेटी, खालसा क्रिकेट क्लब, स्त्री सतसंगत सारागढ़ी गेट, सिख रेजीमेंट सेंटर ने यात्रा का स्वागत किया गया. इसके बाद रामगढ़ के नौजवान यात्रा को हजारीबाग तक छोड़ने गए. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp