Search

बड़े शहरों की तर्ज पर विकसित होंगी रांची की भी सड़कें

-कचहरी चौक- सर्कुलर रोड-कांटा टोली चौक सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू, 15 मीटर तक चौड़ी होगी सड़क -रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम सहित तमाम केबल के लिए यूटिलिटी डक्ट बनाए जा रहे हैं, पार्किंग जोन, वेडिंग जोन और वाटर एटीएम की भी रहेगी व्यवस्था Kaushal Anand Ranchi: अब राजधानी रांची में बड़े शहरों की तर्ज पर सड़कों का विकास होगा. इसकी शुरुआत रांची में हो चुकी है. कचहरी चौक से सर्कुलर रोड होते हुए कांटा टोली चौक की सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो चुका है. इस सड़क पर यूटिलिटी डक्ट समेत रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम समेत अन्य तमाम प्रकार की सुविधाएं मिलेगी. जुडको इस सड़क का 50.78 करोड़ की लागत से निर्माण करवा रहा है. सड़क चौड़ीकरण के पूर्व इसके किनारे यूटिलिटी डक्ट का निर्माण शुरू हो चुका है. एक साल के अंदर इस सड़क का चौड़ीकरण कार्य पूर्ण कर लेना है. यह सड़क कहीं पर 9 मीटर तो कहीं पर 13, कहीं पर 14 मीटर है. मगर इसे चौड़ीकरण करके 15 मीटर तक करना है. इसके लिए आम पब्लिक से काफी नॉमिनल .09 डिसमिल तक ही जमीन ली जाएगी.

यूटिलिटी डक्ट में पाइप लाइन और बिजली के तार समेत अन्य केबल को अंदर रखा जाएगा

बड़े शहरों की तरह सड़क चौडीकरण के साथ ही यूलिटिली डक्ट बनाया जा रहा है. यह सड़क के दोनों ओर डबल रो वाला बनाया जा रहा है. एक तरफ के डक्ट में 11 केवी, 33 केवी और 220 केवी का डबल लाइन केबल डाला जाएगा. वहीं एक रो में बारिश का पानी जाएगा जो एक पर्याप्त दूरी तक जाएगा, जहां पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाया जाएगा, वहां पर सारा पानी भूमिगत भेज दिया जाएगा. जबकि दूसरी तरफ के डबल रो में वाटर सप्लाई के राइजिंग पाइप लाइन को डाला जाएगा. यह डक्ट पूरी तरह से कवर्ड हो जाएगा. जगह-जगह पर चेंबर दिया जाएगा ताकि अगर पाइप लाइन लीकेज हो या फिर बिजली के तार डैमेज हों, तो उनका मरम्मत कराई जा सके.

योजना पर एक नजर

योजना का नाम : कचहरी चौक से सर्कुलर रोड वाया लालपुर चौक, डंगरा टोली चौक से कांटा टोली चौक योजना की लागत : 50.78 करोड़ सड़क की कुल लंबाई : 2.75 किमी निर्माण ऑथिरिटी : जुडको कार्य करने वाली एजेंसी : बजाज एंड श्रीराम कंपनी सड़क की कुल चौड़ाई : 15 मीटर निर्माण की कार्य अवधि : 18 महीने सड़क किनारे रहेंगी ये सुविधाएं -यूटिलिटी डक्ट सड़क के दोनों ओर -बस स्टॉप -ड्रेन -वाटर एटीएम -सीसीटीवी कैमरा -पार्किंग जोन -वेंडिंग जोन -फुटपाथ जोन -टॉयलेट की सुविधा
इस सड़क के चौड़ीकरण का डिजाइन बड़े शहरों की तर्ज पर किया गया है. इस सड़क में तमाम तरह की सुविधाएं होंगी. साथ ही साथ नए प्रयोग के तहत यूटिलिटी शिफ्टिंग के लिए डबल रो वाले डक्ट बनाया जा रहा है. -आशुतोष सिंह, पीआरओ, जुडको

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp