Search

सिटी एसपी ने कदमा थाना का किया निरीक्षण, चार घंटे तक खंगाला रिकॉर्ड

Jamshedpur : सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट मंगलवार को कदमा थाना में रूटीन निरीक्षण करने पहुंचे. सिटी एसपी सुबह 10.30 बजे से लगभग चार घंटे तक थाना की फाइलों और रिकॉर्ड की जांच की. उन्होंने लंबित मामलों पर विशेष जोर दिया. केस के निष्पादन को लेकर सम्बंधित पुलिस पदाधिकारी को टास्क दिए. आपराधिक मामलों के साथ-साथ इलाके के बदमाशों की भी जानकारी हासिल की. थाना में हालिया दर्ज मामलों की भी उन्होंने समीक्षा की. इसे भी पढ़ें : पूर्वी">https://lagatar.in/diwali-faded-for-1-28-lakh-pensioners-of-east-singhbhum-money-was-not-received-even-in-chhath/">पूर्वी

सिंहभूम के 1.28 लाख पेंशनरों की फीकी रही दिवाली, छठ में भी नहीं मिला पैसा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp