Search

भोग वितरण पर रोक के खिलाफ नागरिक सुविधा मंच ने तीन अक्टूबर को बुलाई पूजा समितियों की बैठक

Jamshedpur : नागरिक सुविधा मंच की बैठक काशीडीह स्थित संपर्क कार्यालय में संपन्न हुई, जिसमें आगामी नवरात्र को लेकर चर्चा की गई. साथ ही रविवार 3 अक्टूबर संध्या 6.00 बजे काशीडीह दुर्गा पूजा मैदान में होने जा रही बैठक की सफलता की रूपरेखा तैयार की गई. प्रमुख दुर्गा पूजा समितियों से तथा अधिक से अधिक पूजा समितियों से संपर्क स्थापित करने का निर्णय लिया गया. मौजूद कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी बांटी गई. बैठक में कहा गया कि हम हर हाल में कोरोना महामारी से लड़ेंगे और सरकार को सहयोग भी करेंगे पर शायद सरकार सहयोग लेना नहीं चाहती है. सरकार के सारे गाइडलाइन को हम मानने को तैयार हैं परंतु भोग वितरण ना हो, भोग ना बने यह सरकार की गाइडलाइन समझ से परे है, जिसे हम स्वीकार नहीं करेंगे. पिछले वर्ष कई जगह में भोग बनाने को लेकर ऊहापोह कि स्थिति बनी थी इस बार वह स्थिति का निर्माण ना हो. सरकार हमारी भावनाओं का ख्याल करे, कोई भी कानून नियम नीति बनती है तो सबको सहयोग लेकर बनाई जाती है, एकतरफा निर्णय करना उचित नहीं है

तीन अक्टूबर की बैठक में जो निर्णय होगा मानेंगे

तीन अक्टूबर की बैठक के बाद जो भी निर्णय आम सहमति से होगा सारे लोग उस पर अमल करेंगे और सामाजिक रणनीति के तहत हम कार्य करेंगे बैठक में नागरिक सुविधा मंच के संरक्षक अभय सिंह, संयोजक शशि मिश्रा, राहुल सिंह, पप्पू सिंह, भूषण दीक्षित, कमलेश सिंह, पवन सिंह, सत्येंद्र पासवान, ताराचंद्र कालिंदी, देवानंद झा, रविंद्र मिश्रा, सूर्य कांत झा, लल्लन चौहान, अमरेंद्र मल्लिक, शहीद राजा चक्रवर्ती, सुमित श्रीवास्तव, गिरधारी सिंह, अंकित शुक्ला सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp