Ranchi: रांची सिविल कोर्ट ने पूर्व मंत्री और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के विरुद्ध समन जारी किया है. MP/MLA के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी सार्थक शर्मा की कोर्ट ने स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग से संचिका के अंदरूनी पन्नों की चोरी करने के आरोप में सरयू राय पर संज्ञान लेते हुए उन्हें उपस्थिति के लिए समन जारी किया है. अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 13 सितंबर निर्धारित की है. विधायक सरयू राय के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव विजय वर्मा ने 2 मई 2022 को डोरंडा थाना में प्राथमिकी (कांड संख्या 105/22) दर्ज कराई थी. मामले के केस आईओ (अनुसंधान पदाधिकारी) ने आरोपों को सही पाते हुए 22 अगस्त को चार्जशीट दाखिल की थी.
इसे भी पढ़ें – शुभेंदु अधिकारी ने कहा, शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने बर्बर कार्रवाई की, बंगाल ठप कर दिया जायेगा…
Leave a Reply