इसे भी पढ़ें : बजट">https://lagatar.in/budget-session-ruckus-on-the-issue-of-rahul-adani-proceedings-of-lok-sabha-and-rajya-sabha-adjourned/">बजटSupreme Court`s five-judge Constitution bench reserves order on a batch of petitions filed by rival factions Uddhav Thackeray and Chief Minister Eknath Shinde in relation to the Maharashtra political crisis. pic.twitter.com/8eu3j1xUcF
">https://t.co/8eu3j1xUcF">pic.twitter.com/8eu3j1xUcF
— ANI (@ANI) March">https://twitter.com/ANI/status/1636315245848281088?ref_src=twsrc%5Etfw">March
16, 2023
सत्र : राहुल-अडानी के मुद्दे पर आज भी हंगामा, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित
राज्यपाल का विश्वास मत बुलाने का फैसला गलत था
सुनवाई के क्रम में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्यपाल का विश्वास मत बुलाने का फैसला गलत था, लेकिन उद्धव ठाकरे ने फ्लोर टेस्ट से पहले ही इस्तीफा दे दिया था इसलिए हम उनकी सरकार को बहाल नहीं कर सकते. इसे भी पढ़ें : जेपी">https://lagatar.in/jp-nadda-attacked-rahul-said-he-has-become-a-permanent-part-of-the-toolkit-working-against-india/">जेपीनड्डा हुए राहुल पर हमलावर, कहा, वे भारत के खिलाफ काम करने वाले टूलकिट का स्थायी हिस्सा बन गये हैं
फ्लोर टेस्ट दिया होता तो बात अलग होती : कोर्ट
उद्धव ठाकरे की शिवसेना की ओर से पक्ष रख रहे अभिषेक मनु सिंघवी ने उद्धव सरकार को बहाल करने की मांग कोर्ट से की. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उद्धव ने फ्लोर टेस्ट में शामिल होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया था. इसका मतलब उन्होंने खुद ही हार स्वीकार कर ली. इसे भी पढ़ें : पटना:">https://lagatar.in/patna-bjp-leader-gave-a-controversial-statement-while-taunting-owaisi-politics-intensified/">पटना:ओवैसी पर तंज कसते हुए BJP नेता ने दिया विवादित बयान, तेज हुई राजनीति