Search

CJI खन्ना, राहुल गांधी, पीएम मोदी से मिले, सीबीआई डायरेक्टर की तलाश

NewDelhi :  चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज शाम  प्रधानमंत्री आवास(पीएमओ) पहुंचे. यहां दोनों ने पीएम मोदी से मुलाकात की. सूत्रों के अनुसार तीनों की मुलाकात  सीबीआई के नये डायरेक्टर को लेकर हुई. अभी यह जानकारी सामने नहीं आयी है कि तीनों सीबीआई   डायरेक्टर के चयन को लेकर क्या निर्णय लिया गया. बता दें कि सीबीआई  के डायरेक्टर की नियुक्ति कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) करती है.  इस उच्च-स्तरीय समिति में प्रधानमंत्री, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया और लोकसभा के विपक्ष के नेता शामिल होते हैं. यह समिति सीबीआई के डायरेक्टर के पद के लिए किसी एक नाम को चुनती है सीबीआई के वर्तमान निदेशक प्रवीण सूद हैं. वे 2024 में रिटायर होने वाले थे, लेकिन उन्हें सीबीआई के निदेशक के रूप में दो साल का कार्यकाल दिया गया है.   इसे भी पढ़ें : ममता">https://lagatar.in/mamata-reached-murshidabad-accused-bsf-and-bjp-of-inciting-violence/">ममता

मुर्शिदाबाद पहुंची, बीएसएफ-भाजपा पर हिंसा भड़काने का आरोप
 
Follow us on WhatsApp