Search

CJI एनवी रमना पहुंचे पैतृक गांव, भव्य स्वागत, बैलगाड़ी पर सपरिवार घूमे, लोगों ने फूल बरसाये

 Hyderabad :   Chief Justice एनवी रमना शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिला स्थित अपने पैतृक गांव पोन्नावरम पहुंचे. चीफ जस्टिस बनने के बाद पहली बार गांव आये एनवी रमना का लोगों ने पूरे जोश के साथ स्वागत किया.. खबर आयी कि एनवी रमना और उनके परिवार के लोगों को गांववालों  ने फूलों से सजी बैलगाड़ी पर घुमाया. इस मौके पर चीफ जस्टिस एनवी रमना भावुक नजर आये. बता दें कि न्यायमूर्ति रमना आंध्रप्रदेश की तीन दिनों की यात्रा पर हैं.

CJI के स्वागत के लिए गांव के हजारों लोग वहां जमा थे

चीफ जस्टिस बैलगाड़ी पर सवार होकर पूरा गांव घूमे. इस दौरान बैंड बाजे भी बज रहे थे.  CJI के स्वागत के लिए गांव के हजारों लोग वहां जमा थे. लोग फूलों की बारिश कर उनका अभिनंदन कर रहे थे. बता दें कि CJI के साथ उनकी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों ने बैलगाड़ी पर पूरे गांव की सैर की. इस क्रम में ग्रामीण पैदल ही उनके साथ घूमते रहे.  गांव वालों से वे तेलुगू में बातचीत कर रहे थे.

लोगों को एकजुट होकर समस्याओं से लड़ने की सलाह दी

कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए न्यायमूर्ति रमना ने कहा कि वैसे देश प्रगति कर रहा है, लेकिन कई समस्याएं अभी भी बनी हुई हैं. उन्होंने लोगों को एकजुट होकर समस्याओं से लड़ने की सलाह दी.  न्यायमूर्ति रमना ने कहा कि वह अपनी तेलुगू मातृभाषा को  अपने गांव-मातृभूमि के समान प्यार करते हैं. बचपन के दिनों को याद करते हुए न्यायमूर्ति ने कहा कि उनके पिता कम्युनिस्ट पार्टी के समर्थक थे. इसलिए वह स्वतंत्र पार्टी की विचारधरा को पसंद करते थे. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को जाति, नस्ल और धर्म से ऊपर उठकर एक साथ रहना चाहिए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp