Search

CJI एनवी रमना सेवानिवृत हो गये, अटॉर्नी जनरल ने कहा, हम एक बुद्धिजीवी न्यायाधीश को खो रहे हैं

NewDelhi : अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा, आपके रिटायरमेंट से हम एक बुद्धिजीवी और एक उत्कृष्ट न्यायाधीश को खो रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमना के विदाई समारोह में केके वेणुगोपाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए यह बात कही. बता दें कि आज शुक्रवार को चीफ जस्टिस एनवी रमना सेवानिवृत हो गये.

 

सीनियर एडवोकेट दुष्यंत दवे कोर्ट रूम में ही रोने लगे

सेरेमोनियल बेंच में विदाई देते हुए सीनियर एडवोकेट दुष्यंत दवे कोर्ट रूम में ही रोने लगे. उन्होंने कहा, आप जनता के जज हैं. कहा कि CJI ने न्यायपालिका, कार्यपालिका तथा संसद के बीच नियंत्रण एवं संतुलन बनाए रखा और दृढ़तापूर्वक ऐसा किया. दवे ने रमना को जनता का न्यायाधीश बताया. दवे ने कहा, मैं इस देश के नागरिकों की ओर से यह कह रहा हूं. आप उनके लिए खड़े रहे. आपने उनके अधिकारों और संविधान को बरकरार रखा. जब आपने पदभार संभाला, तो मैं इस अदालत ने जो कुछ भी देखा उसे लेकर संशय में था. मैं कहना चाहूंगा कि आपने हमारी अपेक्षाओं को पूरा किया.

हम बहुत अशांत समय का सामना कर रहे हैं :  सिब्बल 

अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि अदालत उन्हें मुश्किल वक्त में भी संतुलन बनाए रखने के लिए याद रखेगी. आपने न्यायपालिका, कार्यपालिका और संसद के बीच नियंत्रण एवं संतुलन बनाए रखा. सिब्बल ने कहा, ‘‘ जब समुद्र शांत होता है, तो जहाज आराम से चलाया जा सकता है. हम बहुत अशांत समय का सामना कर रहे हैं और ऐसे समय में जहाज चलाना आसान नहीं है. मुश्किल समय में भी संतुलन बनाए रखने के लिए यह अदालत आपको याद रखेगी. सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में यह पहला मौका था जब किसी CJI की सेरेमोनियल बेंच की लाइव स्ट्रीमिंग की गयी. इसे सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर वेबकास्ट किया गया. इसे भी पढ़ें : CJI">https://lagatar.in/cji-sent-the-matter-of-freebies-in-elections-to-the-new-bench-on-the-last-day-of-the-term/">CJI

ने कार्यकाल के अंतिम दिन चुनाव में फ्रीबीज का मामला नयी बेंच को भेजा, योगी को  गोरखपुर दंगे में राहत दी

17 अगस्त को सुनवाई के लिए लिस्टेड केस को रजिस्ट्री ने हटा लिया था

जान लें कि एनवी रमना SC की 16 बेंच में सुनवाई के लिए मास्टर ऑफ रोस्टर केस डिस्ट्रीब्यूट करते रहे हैं. बताया जाता है कि पिछले दिनों मुकदमों की लिस्टिंग को लेकर वे सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री के आगे बेबस नजर आये थे. खबरों के अनुसार 17 अगस्त को सुनवाई के लिए लिस्टेड एक केस को रजिस्ट्री द्वारा हटा लिया गया था. सूत्रों के अनुसार CJI रमना इस प्रकरण से काफी नाराज हो गये थे. कहा था कि वे इस मुद्दे पर 26 अगस्त को अपने विदाई भाषण में बोलेंगे. रमना ने कहा था कि ऐसे कई मुद्दे हैं, जिन पर सवाल उठाना चाहते हैं, लेकिन वे पद छोड़ने से पहले बोलना नहीं चाहते थे. इसे भी पढ़ें : BIG">https://lagatar.in/big-breaking-ghulam-nabi-azad-resigns-from-congress-says-rahul-is-responsible-for-the-destruction-of-congress/">BIG

BREAKING : गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, कहा, कांग्रेस की बर्बादी के लिए राहुल जिम्मेदार

CJI बोले,  सिर्फ 50 दिन प्रभावी और पूर्णकालिक सुनवाई कर पाया

CJI ने विदाई भाषण में  कहा कि 16 महीनों में सिर्फ 50 दिन ही प्रभावी और पूर्णकालिक सुनवाई कर पाया हूं. CJI एनवी रमना ने अपने कार्यकाल में जल्दी सुनवाई के लिए मुकदमों की लिस्टिंग करवाने पर ध्यान केंद्रित न कर पाने के लिए अपने आखिरी समारोह पीठ में माफी मांगी. इस दौरान CJI ने कहा I Am Sorry. कहा जा रहा है कि उनके कार्यकाल में अधिकतर समय वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ही सुनवाई हुई. इसलिए CJI रमना ने खेद जताया है कि वे मामलों की लिस्टिंग और पोस्टिंग पर अधिक ध्यान केंद्रित नहीं कर पाये. CJI ने  कहाकि पेंडेंसी का मुद्दा सबसे बड़ी चुनौती है और मैं मानता हूं कि लिस्टिंग एक ऐसा एरिया है जहां मैं ज्यादा ध्यान नहीं दे सका. इसके लिए मुझे खेद है.

2018 से होनी थी लाइव स्ट्रीमिंग, लेकिन...

बते दें कि 26 सितंबर 2018 को सुप्रीम कोर्ट की 3-जजों की बेंच ने यौन अपराधों और वैवाहिक विवादों से जुड़े मामलों को छोड़कर सुनवाई की लाइव-स्ट्रीमिंग की अनुमति दी थी. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इसे व्यवहार में नहीं अपनाया. लेकिन कर्नाटक, गुजरात, ओडिशा जैसे देश के कई हाईकोर्ट अपने संबंधित आधिकारिक यूट्यूब पर सुनवाई का सीधा प्रसारण कर रहे हैं.

जस्टिस यूयू ललित होंगे नये CJI

CJI रमना के जाने के बाद जस्टिस यूयू ललित देश के 49वें CJI होंगे. जस्टिस ललित 27 अगस्त को CJI के रूप में शपथ लेंगे. हालांकि सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सबसे सीनियर जज जस्टिस ललित महज 74 दिनों के लिए ही CJI बनेंगे, क्योंकि 8 नवंबर को वे रिटायर हो जायेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp