CJI Ramana leaves behind lasting legacy of judicial reforms
Read @ANI">https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw">@ANI
Story | https://t.co/jPuRklLUKZhttps://t.co/jPuRklLUKZ">https://t.co/jPuRklLUKZ
href="#CJINVRamana">https://twitter.com/hashtag/CJINVRamana?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#CJINVRamana
#nvramanaretirement">https://twitter.com/hashtag/nvramanaretirement?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#nvramanaretirement
#SupremeCourtOfIndia">https://twitter.com/hashtag/SupremeCourtOfIndia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#SupremeCourtOfIndia
pic.twitter.com/Jbk2om9tko">https://t.co/Jbk2om9tko">pic.twitter.com/Jbk2om9tko
— ANI Digital (@ani_digital) August">https://twitter.com/ani_digital/status/1563033867883229184?ref_src=twsrc%5Etfw">August
26, 2022
सीनियर एडवोकेट दुष्यंत दवे कोर्ट रूम में ही रोने लगे
सेरेमोनियल बेंच में विदाई देते हुए सीनियर एडवोकेट दुष्यंत दवे कोर्ट रूम में ही रोने लगे. उन्होंने कहा, आप जनता के जज हैं. कहा कि CJI ने न्यायपालिका, कार्यपालिका तथा संसद के बीच नियंत्रण एवं संतुलन बनाए रखा और दृढ़तापूर्वक ऐसा किया. दवे ने रमना को जनता का न्यायाधीश बताया. दवे ने कहा, मैं इस देश के नागरिकों की ओर से यह कह रहा हूं. आप उनके लिए खड़े रहे. आपने उनके अधिकारों और संविधान को बरकरार रखा. जब आपने पदभार संभाला, तो मैं इस अदालत ने जो कुछ भी देखा उसे लेकर संशय में था. मैं कहना चाहूंगा कि आपने हमारी अपेक्षाओं को पूरा किया.हम बहुत अशांत समय का सामना कर रहे हैं : सिब्बल
अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि अदालत उन्हें मुश्किल वक्त में भी संतुलन बनाए रखने के लिए याद रखेगी. आपने न्यायपालिका, कार्यपालिका और संसद के बीच नियंत्रण एवं संतुलन बनाए रखा. सिब्बल ने कहा, ‘‘ जब समुद्र शांत होता है, तो जहाज आराम से चलाया जा सकता है. हम बहुत अशांत समय का सामना कर रहे हैं और ऐसे समय में जहाज चलाना आसान नहीं है. मुश्किल समय में भी संतुलन बनाए रखने के लिए यह अदालत आपको याद रखेगी. सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में यह पहला मौका था जब किसी CJI की सेरेमोनियल बेंच की लाइव स्ट्रीमिंग की गयी. इसे सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर वेबकास्ट किया गया. इसे भी पढ़ें : CJI">https://lagatar.in/cji-sent-the-matter-of-freebies-in-elections-to-the-new-bench-on-the-last-day-of-the-term/">CJIने कार्यकाल के अंतिम दिन चुनाव में फ्रीबीज का मामला नयी बेंच को भेजा, योगी को गोरखपुर दंगे में राहत दी
17 अगस्त को सुनवाई के लिए लिस्टेड केस को रजिस्ट्री ने हटा लिया था
जान लें कि एनवी रमना SC की 16 बेंच में सुनवाई के लिए मास्टर ऑफ रोस्टर केस डिस्ट्रीब्यूट करते रहे हैं. बताया जाता है कि पिछले दिनों मुकदमों की लिस्टिंग को लेकर वे सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री के आगे बेबस नजर आये थे. खबरों के अनुसार 17 अगस्त को सुनवाई के लिए लिस्टेड एक केस को रजिस्ट्री द्वारा हटा लिया गया था. सूत्रों के अनुसार CJI रमना इस प्रकरण से काफी नाराज हो गये थे. कहा था कि वे इस मुद्दे पर 26 अगस्त को अपने विदाई भाषण में बोलेंगे. रमना ने कहा था कि ऐसे कई मुद्दे हैं, जिन पर सवाल उठाना चाहते हैं, लेकिन वे पद छोड़ने से पहले बोलना नहीं चाहते थे. इसे भी पढ़ें : BIG">https://lagatar.in/big-breaking-ghulam-nabi-azad-resigns-from-congress-says-rahul-is-responsible-for-the-destruction-of-congress/">BIGBREAKING : गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, कहा, कांग्रेस की बर्बादी के लिए राहुल जिम्मेदार

Leave a Comment