इसे भी पढ़ें : BIG">https://lagatar.in/big-breaking-ghulam-nabi-azad-resigns-from-congress-says-rahul-is-responsible-for-the-destruction-of-congress/">BIGSupreme Court says looking at the complexity of the freebies issue, the case is referred to a three-judge bench. https://t.co/fQniJligTa
">https://t.co/fQniJligTa">https://t.co/fQniJligTa
— ANI (@ANI) August">https://twitter.com/ANI/status/1563034465416294400?ref_src=twsrc%5Etfw">August
26, 2022
BREAKING : गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, कहा- कांग्रेस की बर्बादी के लिए राहुल जिम्मेदार
नयी बेंच में अगले चीफ जस्टिस समेत 3 जज होंगे
चीफ जस्टिस एनवी रमना की बेंच ने चुनाव में रेवड़ी कल्चर पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका सुनवाई के बाद नयी बेंच में रेफर कर दिया. नयी बेंच में अगले चीफ जस्टिस समेत 3 जज होंगे. वे आगे की सुनवाई करेंगे. हालांकि सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस कहा कि कमेटी बनाई जा सकती है, लेकिन क्या कमेटी इसकी परिभाषा सही से तय कर पायेगी. साथ ही CJI रमना ने कहा कि इस केस में विस्तृत सुनवाई की जरूरत है. इसे गंभीरता से लेना चाहिए. फ्रीबीज मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमना की अगुआई वाली जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस हिमा कोहली की तीन सदस्यीय बेंच कर रही थी. फैसला सुनाने के बाद CJI ने याचिकाकर्ता अश्विनी उपाध्याय को धन्यवाद दिया, जिस पर उपाध्याय ने कहा कि हम आपको मिस करेंगे. इसे भी पढ़ें : झामुमो">https://lagatar.in/jmm-mlas-are-being-taken-to-chhattisgarh-in-three-buses-nishikant/">झामुमोके विधायकों को तीन बसों में छत्तीसगढ़ ले जाया जा रहा है- निशिकांत

Leave a Comment