Patna : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आवास घेरने निकले कांग्रेस नेता और NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार सहित कई कार्यकर्ताओं को पटना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दरअसल कांग्रेस ने “पलायन रोको, नौकरी दो” के मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए यह पदयात्रा निकाली थी.
लेकिन पुलिस ने उनको डाकबंगला चौराहा में ही रोक दिया है. इसके बावजूद कांग्रेस कार्यकर्तओं आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई है.
स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गयी कि पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा. इसके बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ता डटे हैं और सीएम आवास की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.
#WATCH पटना, बिहार: कांग्रेस कार्यकर्ताओं की 'पलायन रोको, नौकरी दो' पदयात्रा के दौरान मुख्यमंत्री आवास की ओर जाने से रोकने पर पुलिस के साथ झड़प हो गई।
पुलिस ने NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। pic.twitter.com/Bw7ncBS8gD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2025