Search

फैक्ट्री मालिक और पुलिस के बीच झड़प, दारोगा को धमकी देने का आरोप, केस दर्ज

Bokaro: इंडस्ट्रियल एरिया वियाडा में सड़क पर कंटेनर रखकर जाम करने के मामले में कार्रवाई करने गई बालीडीह पुलिस के साथ फैक्ट्री संचालक की झड़प हो गई. कंटेनर रखकर जाम करने वाले फैक्ट्री मालिक रजनीश गौतम पर ऑन ड्यूटी सब इंस्पेक्टर संदीप कृष्णा के साथ बदसलूकी करते हुए वर्दी उतरवाने की धमकी देने का आरोप लग रहा है. इस संबंध में थाने की पुलिस ने दारोगा की शिकायत पर रजनीश गौतम व सहयोगी धनजी यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. उनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, सार्वजनिक सड़क को जाम करने एवं ऑन ड्यूटी पुलिस अधिकारी से गाली गलौज व धमकी देने का आरोप लगाया गया है.

फैक्ट्री संचालकों का विवाद पकड़ा तूल

घटना सुंदरम स्टील व एचएन कन्स्ट्रक्शन नाम के दो फैक्ट्री संचालकों के बीच विवाद से का नतीजा है. दोनों के बीच रास्ते को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. इसी कड़ी में एचएन कन्स्ट्रक्शन की ओर से रास्ते में एक कंटेनर रखकर सुंदरम स्टील का आवागमन बाधित कर दिया गया. सूचना पर जब दारोगा फोर्स के साथ पंहुचकर कंटेनर हटाने लगे तो आरोपी आकर बाधा उतपन्न करने लगे. पुलिस बल के साथ धक्कामुक्की कर रास्ते पर बैठ गए. जब जबरन हटाया गया तो वर्दी उतरवा देने की धमकी देने लगे. बालीडीह पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुंदरम स्टील के प्रतिनिधि की शिकायत पर भी केस दर्ज किया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp