Search

रांची के बिरसा मुंडा जेल में कैदियों के बीच झड़प


Ranchi : रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में कैदियों के बीच झड़प की खबर सामने आ रही हैं. हाल ही में दो अलग-अलग घटनाओं में कैदियों के गुटों के बीच मारपीट की खबरें सामने आई हैं, जिसके बाद जेल प्रशासन सतर्क हो गया है और कड़ी कार्रवाई कर रहा है.

 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीवास्तव गैंग से जुड़े कुछ कैदियों ने भैरव सिंह और गणेश नामक कैदियों के साथ जमकर मारपीट की. इस मारपीट का मुख्य कारण यह बताया जा रहा है कि भैरव और गणेश ने श्रीवास्तव गैंग के खिलाफ कथित तौर पर झूठी अफवाहें फैलाईं, जिससे गैंग का नाम खराब हो रहा था.

 

वहीं, दूसरी तरफ कुरकुरे उर्फ साहिल हत्याकांड के बाद सामने आई है, उसमें गद्दी समाज (जिसे "माचिस गैंग" के नाम से भी जाना जाता है) के लोगों और तीन कैदियों, अरमान, असलम, और आसिफ के बीच झड़प हुई.

 

हालांकि, इस झड़प का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह साफ है कि दोनों गुटों के बीच पहले से ही तनाव था. इस घटना के बाद जेल के भीतर सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत कर दिया गया है. हालांकि जेल में कैदियों के बीच हुई झड़प की कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp