Dhanbad : झरिया के अलकडीहा ओपी क्षेत्र स्थित देवप्रभा आउटसोर्सिंग परियोजना में शनिवार को रैयतों व आउटसोर्सिंग समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गई. रैयतों ने अपनी जमीन पर अवैध ओबी डंपिंग और जबरन अधिग्रहण का विरोध करते हुए परियोजना में घुसकर काम बंद करवा दिया. आउटसोर्सिंग समर्थकों ने दोबारा काम शुरू करने की कोशिश की, जिससे स्थिति बिगड़ गई. झड़प में ग्रामीणों ने आउटसोर्सिंग परियोजना के एक दर्जन डंपरों और दो डीजल टैंकरों को क्षतिग्रस्त किया और दो दर्जन से अधिक बाइक को आग के हवाले कर दिया. घटना में थाना प्रभारी सुमन कुमार समेत आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण घायल हो गए. घायलों को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
![](https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/झारिया-1-1.jpg)
घटना के बाद परियोजना में बड़ी संख्या में पुलिस व सीआईएसएफ की तैनाती की गई है. स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. समाचार लिखे जाने तक किसी पक्ष ने थाने शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
दोषियों पर होगी कार्रवाई : सीओ
![](https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/घायल-1.jpg)
रैयतों के नेता पांडव रजक ने आरोप लगाया कि हिंसा के पीछे आउटसोर्सिंग परियोजना के संचालक कुंभनाथ सिंह व उनके समर्थक सतीश महतो का हाथ है. पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच करे. वहीं बलियापुर सीओ प्रवीण ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एसडीओ के निर्देश पर जांच चल रही है. ज्ञात हो कि इससे पहले ग्रामीणों ने उनकी जमीन पर ओबी डंपिंग रोकने व बंद सड़कें खोलने की मांग की थी. उनका आरोप है कि देवप्रभा आउटसोर्सिंग बिना पूछे रैयतों की जमीन पर ओबी गिरा रही है, जिससे उनकी जमीन बंजर बन रही है, साथ ही उन्हें अन्य तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली विस चुनाव : जनादेश स्वीकार, राहुल गांधी ने कहा, दिल्लीवासियों के अधिकारों की लड़ाई जारी रहेगी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3