Search

RIMS हॉस्टल में सीनियर और जूनियर छात्रों में भिड़ंत, रैगिंग भी करवाया,छावनी में तब्दील हुआ परिसर

Ranchi : राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में सीनियर और जूनियर छात्रों में जमकर भिड़ंत हुई है. जानकारी के मुताबिक, रिम्स के हॉस्टल नंबर 2-3 और हॉस्टल नंबर 4 (लावापानी) के छात्रों में भिड़ंत हुई है. हंगामे की सूचना मिलने के बाद बरियातू थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है. वहीं प्रशासन माइकिंग के जरिए आक्रोशित छात्रों को समझाने की कोशिश कर रही है. इसे भी पढ़ें - सुब्रमण्यम">https://lagatar.in/subramanian-swamys-concern-now-you-have-to-fight-taliban-pakistan-and-china-in-kashmir/">सुब्रमण्यम

स्वामी की चिंता, अब कश्मीर में तालिबान, पाकिस्तान और चीन से लड़ना होगा
https://www.youtube.com/watch?v=wL3qiwIbzrA

सीनियर छात्रों से माफी मांगने का दबाव बना रहे जूनियर

बरियातू थाना के प्रभारी सपन कुमार महथा ने बताया कि पीजी के छात्र और जूनियर छात्रों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हुई है. हालांकि मौके पर पीसीआर के जवान के साथ स्थानीय बरियातू थाने की पुलिस को भी मौके पर तैनात किया गया है. आक्रोशित छात्र सीनियर छात्रों से माफी मांगने का दबाव बना रहे हैं. [caption id="attachment_149016" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/rims1-600x400.jpg"

alt="RIMS हॉस्टल में सीनियर और जूनियर छात्रों में भिड़ंत, रैगिंग भी करवाया,छावनी में तब्दील हुआ परिसर" width="600" height="400" /> रिम्स के हॉस्टल में भिड़े सीनियर और जूनियर छात्र,मौके पर मौजूद पुलिस और छात्रों की भीड़ [/caption]

सप्लीमेंट्री परीक्षा खत्म होने के बाद जश्न में डूबे थे छात्र

जानकारी के मुताबकि, 2019 के छात्रों का सप्लीमेंट्री की परीक्षा खत्म होने के बाद जूनियर छात्र जश्न में डूबे हुए थे. हॉस्टल में शोर शराबा हो रहा था. वहीं पीजी के छात्रों की 11 को नीट पीजी की परीक्षा है. जिस कारण सीनियर छात्रों को पढ़ने में दिक्कत हो रही थी. यही शोर-शराबा पीजी के छात्रों को नागावर गुजरा. पीजी के छात्रों ने जूनियर छात्रों को फटकार लगाया. रैगिंग करवाते हुए जूनियर छात्रों को मुर्गा भी बनाया गया.

मौके पर बरियातू थाने की पुलिस तैनात

वही हंगामे के बाद स्थानीय बरियातू थाना की पुलिस के साथ पीसीआर को भी तैनात रखा गया है. साथ ही रिम्स के निजी सुरक्षाकर्मी और सैप के जवान भी हॉस्टल में तैनात हैं. पूरे हॉस्टल परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें- अमन">https://lagatar.in/screws-will-be-tightened-on-aman-sahu-gang-those-who-collect-levy-and-invest-it-are-being-identified/">अमन

साहू गिरोह पर कसेगा शिकंजा, लेवी वसूलने वाले और उसे इन्वेस्ट करने वाले हो रहे चिन्हित
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp