उपद्रवियों द्वारा पत्थरबाजी में दो जवान घायल
Bermo: बेरमो के ऊपरघाट के नारायणपुर में शुक्रवार की रात को पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी के साथ मूर्ति विसर्जन करनेवालों की झड़प हो गई. पुलिस बल कम होने से ग्रामीण भारी पड़े. इस झड़प में दो जवान जख्मी हो गए. भीड़ ने पुलिस जीप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान चार राउंड गोली चलने की बात भी कही जा रही है. लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. इस मामले में एक निवर्तमान पंचायत प्रतिनिधि सहित दस लोगों प्राथमिकी दर्ज किया गया है.
घटना के बारे में बताया जाता है कि पेंक नारायणपुर थाना की पुलिस शुक्रवार की रात कोरोना को लेकर पेट्रोलिंग पर निकली थी. इस बीच मोचरो सड़क पर लगभग सैकड़ों लोग डीजे की धून पर मूर्ति विर्सजन के लिए जा रहे थे. पुलिस ने उनलोगों को इस तरह भीड़ नहीं करने को कहा. इस पर उनलोगों दवारा अंधाधुंध पत्थरबाजी किया जाने लगा. इससे दो जवान घायल हो गए और जीप क्षतिग्रस्त हो गया. भीड़ को भारी पड़ता देख पुलिस को भागना पड़ा. इसके बाद पुनः पुलिस दब बल के साथ पहुंची और उपद्रवियों को पीटा.
पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त
इस मामले में थाना प्रभारी सुधांशु श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस सब इंस्पेक्टर धनंजय कुमार जवानों के साथ पेट्रोलिंग पर थे. मोचरो मुख्य सड़क पर पुलिस ने भीड़ को समझाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसमें दो जवान घायल हो गए. पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. गोली चलने की बात बेबुनियाद है.