Search

पित्रोदा के बयान पर घमासान , मोदी ने जनता से कहा, आपकी संपत्ति आपने बच्चों को नहीं, दूसरों को बांट देगी कांग्रेस

 Raipur : कांग्रेस के इरादे नेक नहीं है. उनके खतरनाक इरादे खुलकर सबके सामने आ गये हैं. इसलिए अब विरासत टैक्स (इंहेरिटेंस टैक्स) की बात की जा रही है कांग्रेस की नजर आपकी कमाई, आपके मकान, दुकान, खेत और खलिहान पर भी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह कहते हुए आज बुधवार को छत्तीसगढ़ के सरगुजा में चुनावी रैली में सैम पित्रोदा के विरासत टैक्स वाले बयान पर जमकर बरसे.                              ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">

 नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

हर घर, हर अलमारी और हर परिवार की संपत्ति का एक्सरे किया जायेगा

इस क्रम में पीएम मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिये बिना कहा, कांग्रेस के शहजादे का कहना है कि देश के हर घर, हर अलमारी और हर परिवार की संपत्ति का एक्सरे किया जायेगा.. हमारी माताओं और बहनों के पास जो थोड़ा बहुत स्त्रीधन है, गहने और जेवर हैं, उनकी भी जांच होगी. पीएम ने मोदी यही नहीं रुके, कहा कि यहां सरगुजा में हमारी आदिवासी मां और बहनें हंसुली पहनती हैं, मंगलसूत्र पहनती हैं. कांग्रेस यह सब आपसे छीन लेगी. पूछा कि आपको मालूम है ना कि किसको देंगे?. आपसे लूटकर किसे देंगे. मुझे कहने की जरूरत है क्या? उनका इशारा घुसपैठियों की ओर था

हमारे देश के मिडिल क्लास पर ज्यादा टैक्स लगना चाहिए

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के खतरनाक इरादे एक के बाद एक खुलकर सामने आ रहे हैं. शाही परिवार के शहजादे के सलाहकार(सैम पित्रोदा) कहते हैं कि हमारे देश के मिडिल क्लास पर ज्यादा टैक्स लगना चाहिए. सार्वजनिक तौर पर यह कहा है. अब उन्होंने कहा है कि आपकी संपत्ति पर विरासत टैक्स लगायेंगे.

कांग्रेस पर अर्बन नक्सल का कब्जा है

प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा कि वे नहीं चाहते कि आपने अपनी मेहनत से जो संपत्ति कमाई है, वो आपके बच्चों को मिले. नहीं चाहते कि भारतीय लोग अपनी संपत्ति अपने बच्चों को दें. आरोप लगाया कि इस पार्टी(कांग्रेस) पर अर्बन नक्सल का कब्जा है. यह आपके दुकान और मकान सब छीन लेंगे. आपके माता-पिता की विरासत छीन ली जायेगी.

 कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी  

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस का एक ही मंत्र है. कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी. जब तक आप जीवित रहेंगे, कांग्रेस आपको ज्यादा टैक्स से मार देगी और जब आप जीवित नहीं रहेंगे तो आप पर विरासत टैक्स का बोझ लाद देगी. तंज कसा कि जिन लोगों ने पूरी कांग्रेस पार्टी को अपनी पैतृक संपत्ति मानकर अपने बच्चों(राहुल-प्रियंका) के हवाले कर दी. अब वो नहीं चाहते कि भारतीय अपनी संपत्ति अपने बच्चों को दें.

अमित शाह ने मनमोहन सिंह के पुराने बयान को कांग्रेस की विरासत बताया

गृहमंत्री अमित शाह ने भी कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान पर पलटवार किया. कहा कि पित्रोदा के बयान से देश के सामने कांग्रेस का मकसद स्पष्ट हो गया है. घोषणापत्र में सर्वेक्षण का जिक्र किया गया है. अमित शाह ने मनमोहन सिंह के पुराने बयान को कांग्रेस की विरासत बताया. याद करें कि श्री सिंह ने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. अमित शाह ने कहा कि अब सैम पित्रोदा अमेरिका का हवाला देते हुए भारत में विरासत टैक्स पर विचार-विमर्श करने की बात कह रहे हैं. श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस का मेनिफेस्टो बनाने में सैम पित्रोदा की अहम भूमिका है.

कांग्रेस सहित राहुल गांधी, प्रियंका गांधी बैकफुट पर आ गये हैं

मोदीजी ने द्वारा मुद्दा उठाये जाने पर पूरी कांग्रेस सहित राहुल गांधी, प्रियंका गांधी बैकफुट पर आ गये हैं. सैम पित्रोदा के बयान को देश की जनता को गंभीरता से लेना चाहिए. राहुल गांधी ने पिछले दिनों अपने एक बयान में कहा था कि अगर चुनाव बाद उनकी सरकार सत्ता में आयी तो एक सर्वे कराया जायेगा. इससे पता चलेगा कि किसके पास कितनी संपत्ति है. इस बयान के संदर्भ में जब सैम पित्रोदा से पूछा गया तो उन्होंने अमेरिका में किसी की मौत के बाद लगाये जाने वाले विरासत टैक्स(लगभग 50 फीसदी) का जिक्र किया. [wpse_comments_template] नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें