पर्व पर 18 और 19 मार्च को बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय, कार्मिक ने जारी की अधिसूचना
जवान आयुष्मान भारत योजना से मरीज के इलाज कराने की जिद पर अड़ा
वहीं रिम्स सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि बीएसएफ का जवान आयुष्मान भारत योजना से मरीज के इलाज कराने की जिद पर अड़ा हुआ था. इस पर सुरक्षाकर्मियों ने जवान को समझाते हुए कहा कि जब तक मरीज रिम्स में एडमिट नहीं हो जाता है तब तक आयुष्मान से इलाज संभव नहीं है. जिसके बाद बात आगे बढ़ी और सुरक्षाकर्मियों के बीच नोकझोंक के साथ धक्का मुक्की भी हुआ. इसे भी पढ़ें - मारिया">https://lagatar.in/fir-registered-against-maria-sharapova-and-michael-schumacher-in-gurugram-alleging-fraud/">मारियाशारापोवा और माइकल शूमाकर के खिलाफ गुरुग्राम में FIR दर्ज, धोखाधड़ी का आरोप
मामले को शांत करवा जवान को भेजा
हंगामे की सूचना मिलने के बाद रिम्स में तैनात निजी सुरक्षाकर्मियों के अलावा सैप के जवान और बरियातू टीओपी की पुलिस ने जवान को समझाते हुए मामले को शांत कराया. हालांकि इस बीच रिम्स इमरजेंसी में कुछ वक्त के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हुआ. इसे भी पढ़ें -जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-on-march-20-the-annual-festival-of-akhil-bharatiya-sahitya-parishad-arjun-munda-will-attend/">जमशेदपुर: अखिल भारतीय साहित्य परिषद का वार्षिकोत्सव 20 मार्च को, अर्जुन मुंडा होंगे शामिल [wpse_comments_template]

Leave a Comment