Search

फरवरी से खुलेंगी पहली से 12वीं तक की कक्षाएं!, आपदा प्रबंधन विभाग को भेजा जाएगा पत्र

Ranchi: शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के आवास पर शिक्षा सचिव राजेश कुमार की अध्यक्षता में राज्यभर के स्कूल और कॉलेजों को खोलने को लेकर बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि की फरवरी के दूसरे सप्ताह में राज्य में कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं खुल जाएंगी. इसके अलावा कॉलेज भी खोल दिये जाएंगे. सचिव राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि आखिरी निर्णय आपदा प्रबंधन विभाग के रिपोर्ट के बाद लिया जाएगा. इसे भी पढ़ें- बिहारः">https://lagatar.in/bihar-nitish-government-approves-bench-desk-purchase-children-of-primary-schools-will-sit-on-the-bench/">बिहारः

नीतीश सरकार ने बेंच-डेस्क खरीद को दी मंजूरी, प्राइमरी स्कूलों के बच्चे बैठेंगे बेंच पर
[caption id="attachment_231051" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/Lagatar-10.jpg"

alt="" width="600" height="470" /> शिक्षा मंत्री के साथ बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते शिक्षा सचिव[/caption]

फरवरी के दूसरे सप्ताह में हो सकता है निर्णय

शिक्षा विभाग राज्य भर में स्कूल, कॉलेज खोलने के पक्ष में है. स्कूल खोलने से संबंधित पत्र जल्द आपदा प्रबंधन विभाग को शिक्षा विभाग भेजेगा. उसके बाद तिथि निर्धारित की जाएगी. हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि फरवरी के दूसरे सप्ताह यानी सरस्वती पूजा के समाप्त होने के बाद राज्य भर के स्कूलों को खोला जाएगा. पिछली बार की तरह ही कोरोना वायरस के मद्देनजर पठन-पाठन का चलता रहेगा. इसे भी पढ़ें- अमित">https://lagatar.in/amit-shah-reminded-have-you-forgotten-the-muzaffarnagar-riots-if-you-make-a-mistake-then-up-will-be-ruled-by-the-rioters/">अमित

शाह ने याद दिलाया,  मुजफ्फरनगर के दंगे भूल गये क्या? गलती की तो फिर यूपी पर होगा दंगा कराने वालों का राज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp