Kharsawan: खरसावां के प्रखंड संसाधन केंद्र में शुक्रवार को स्वच्छ विद्यालय, स्वस्थ बच्चे अभियान 2022 का शुभारंभ किया गया. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बचन लाल यादव ने कहा कि यह अभियान 30 मार्च 2022 तक सभी विद्यालयों में चलाया जाएगा. विद्यालय स्तर पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग एवं यूनिसेफ के संयुक्त प्रयास से स्वच्छ विद्यालय, स्वस्थ बच्चे अभियान 2022 का शुभारंभ किया गया है.
इसे भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने कहा- दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिता और बेटी भद्दी टिप्पणी सुने बिना सड़क पर साथ नहीं चल सकते
विद्यालयों को अपनी ग्रेडिंग सुधारने का मौका: बीईईओ
उन्होंने बताया कि विद्यालयों की आधारभूत संरचनाओं को फिर से क्रियाशील करने को लेकर इस अभियान की शुरुआत की गई है. स्वच्छता एवं साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है. इस अभियान के माध्यम से विद्यालयों को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित करने का प्रयास होगा. वर्तमान में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में इस अभियान से विद्यालयों को अपनी ग्रेडिंग सुधारने का पर्याप्त मौका भी मिलेगा.
क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे की मरम्मत में तत्काल सहयोग दिया जाएगा: बीपीओ
बीपीओ पंकज महतो ने कहा कि इस अभियान के तहत स्वच्छता संबंधी गतिविधियों में विद्यालयों को तकनीकी सहयोग प्रदान करने के साथ-साथ विद्यालयों में क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे की मामूली मरम्मत के कार्य में तत्काल सहयोग दिया जाएगा. विद्यालयों में स्वच्छता सुविधाओं को बनाए रखने, उचित व्यवहार और जागरूकता को बनाए रखने के लिये विद्यालय प्रबंध समिति, शिक्षकों, बाल संसद, सरस्वती वाहिनी पंचायती राज संस्थानों के सदस्यों तथा अन्य को आवश्यक सहयोग प्रदान करना अभियान का उद्देश्य है. मौके पर बीआरपी राजेंद्र गोप, बीआरपी राजेंद्र गोप, प्रिया रंजन, लेखापाल अभिषेक शुक्ला, सभी सीआरपी, सभी कोटी विद्यालय के प्रधानाध्यापक आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: चाईबासा : कोल्हान विवि करेगा अब कॉलेजों में सुरक्षा कर्मी की बहाली, तैयारी शुरू