Search

धनबाद बस और ऑटो स्टैंड में साफ-सुथरे पानी का बाज़ार काला

Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) तपती गर्मी का फायदा इन दिनों लोकल पानी कंपनियां और छोटे दुकानदार जम कर उठा रहे हैं. शहर के तमाम चौक-चौराहों पर आम जनता को पानी के साथ चूना लगाया जा रहा है. धनबाद के बस और ऑटो स्टैंड समेत तमाम चौक चौराहों पर ₹10 में बिकने वाली पानी की बोतल 15 से ₹20 में बेची जा रही है.

   सस्ती कंपनियों का महंगा पानी

ज्यादातर दुकानदार लोकल कंपनियों का पानी बेचते हैं. पानी बेचने वाले कई दुकानदार लोकल कंपनियों की सस्ती रेट की बोतल खपाते नजर आये. जायजा लेने के लिए लगातार मीडिया की टीम चौक चौराहों तथा धनबाद के बरटांड़ स्थित बस स्टैंड पहुंची. टीम ने दुकानदार से जब पानी की बोतल मांगी तो उन्होंने एक लोकल कंपनी की पानी की बोतल थाम दी और ₹15 मांगे. सवाल किया गया कि इस लोकल कंपनी की बोतल की कीमत तो ₹10 थी. दुकानदार ने कंपनी का हवाला देते हुए तपती गर्मी और धूप के कारण मूल्य वृद्धि की बात कही.

  सफेद पेंट से ढक नया एमआरपी अंकित

धनबाद ऑटो स्टैंड का भी यही हाल था. दुकानदार ने एक लोकल कंपनी की बोतल थमा दी. बदले में ₹15 मांगे. जब बोतल के ऊपर लिखी एमआरपी पर नजर पड़ी तो लिखे गए मूल्य को सफेद रंग से ढक दिया गया था. उसके नीचे ₹20 का नया मूल्य अंकित किया गया था. दुकानदार से सवाल पूछने पर उसने हड़बड़ाहट में सारा दोष कंपनी पर मढ़ते हुए अपना पलड़ा झाड़ लिया.

 क्या कहते हैं यात्री

धनबाद के पड़ोसी जिला हजारीबाग से 4 घंटे बस में सफर कर धनबाद पहुंचने पर उर्मिला सिन्हा ने बताया कि इस भीषण गर्मी में दुकानदार या फिर बसों">https://www.patrika.com/ajmer-news/salesman-disturbing-passengers-in-roadways-buses-1-2700146/">बसों

के भीतर पानी बेचने वाले वेंडर खुल कर मनमानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि घर से निकलते वक्त एक बोतल पानी साथ रखा था. दो बच्चे भी साथ थे. रास्ते में ही बोतल खाली हो गई. चलती बस में वेंडर से पानी खरीदना महंगा पड़ गया.

स्टापेज पर दुकानदार बस के अंदर वेंडर की मनमानी

दुमका से धनबाद तक सफर कर चुके यात्री शुभम स्वर्णकार ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि पूरी यात्रा में पांच बोतल पानी खरीदा. कुछ बोतलें बस के अंदर खरीदी तो कुछ बस स्टॉपेज पर दुकानों से. परंतु हर जगह साफ-सुथरा पानी का बाजार काला ही दिखा. बस में सफर करते हुए लोगों की मजबूरी का फायदा बस स्टॉपेज पर दुकानदार उठाते हैं, जबकि अंदर वेंडरों की मनमानी चलती है. पानी की बोतलों की कीमतों में वृद्धि को लेकर जिला अधिकारी से बातचीत की कोशिश सफल नहीं हुई. पंचायत चुनाव को लेकर अधिकारी व्यस्त दिखे और उनसे संपर्क नहीं हो सका. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/railways-own-brand-rail-neer-is-not-available-at-dhanbad-station/">धनबाद

स्टेशन पर नहीं मिलता रेलवे का अपना ब्रांड `रेल नीर` [wpse_comments_template]   ">https://lagatar.in/railways-own-brand-rail-neer-is-not-available-at-dhanbad-station/">

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp