Search

चाईबासा सदर अस्पताल के सफाईकर्मी ने लिया पहला टीका

Chaibasa :  कोरोना महामारी से बचाव के लिए शनिवार से दो वैक्सीन टीकाकरण अभियान जिले में भी शुरू हो गया है. पीएम">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%A8%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%B0_%E0%A4%AE%E0%A5%8B%E0%A4%A6%E0%A5%80">पीएम

मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वैक्सीनेशन के पहले चरण में देश के 3 करोड़ लोगों को टीका लगाया जायेगा. चाईबासा सदर अस्पताल के सफाईकर्मी करण मुखी को सबसे पहला टीका लगाया गया. इसके बाद डॉ. जगरनाथ हेंब्रम और सिविल सर्जन डॉ. ओम प्रकाश गुप्ता को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गयी. इसे भी पढ़े:झारखंड">https://lagatar.in/vaccination-campaign-inaugurated-in-bokaro-and-palamu-along-with-all-districts-in-jharkhand/18328/">झारखंड

में सभी जिलों के साथ बोकारो और पलामू में भी हुआ टीकाकरण अभियान का शुभारंभ [caption id="attachment_18356" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/3-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मा को दिया गया पहला डोज[/caption]

एक केंद्र में 100 लोगों को लगाया जायेगा टीका

देश में कुल 3006 केंद्रों में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गयी. आज एक केंद्र पर 100 लोगों को टीका लगाने की तैयारी है. पहले चरण में सरकारी और निजी क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया जायेगा. यह अभियान प्रतिदिन सुबह 9 से शाम 5 बजे तक चलेगा. शनिवार को पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिले के सदर अस्पताल में भी टीकाकरण का शुभारंभ किया गया. जिला उपायुक्त अरवा राजकमल की उपस्थिति में इस मुहिम की शुरुआत की गयी. जिले में टीकाकरण के लिए चाईबासा और चक्रधरपुर में दो केंद्र बनाये गये हैं. इसे भी देखें: इसे भी पढ़े:मोदी">https://lagatar.in/the-modi-government-and-arnab-goswami-were-informed-about-the-pulwama-attack-4-days-ago-read-leaked-chat/18327/">मोदी

सरकार और अर्नब गोस्वामी को पुलवामा हमले की सूचना 4 दिन पहले से थी! पढ़ें, लीक चैट

पोर्टल में कुल 7502 स्वास्थ्य कर्मी हैं पंजीकृत

पश्चिमी सिंहभूम जिले में कुल 7502 स्वास्थ्यकर्मी हैं, जो आंगनबाड़ी सेविका पोर्टल में पंजीकृत है. चाईबासा के दो सेंटरों पर 1 दिन में कुल 200 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जायेगा. इसे भी पढ़े:केंद्रीय">https://lagatar.in/congress-workers-showed-black-flag-to-union-minister-dharmendra-pradhan-get-entangled-with-policemen/18311/">केंद्रीय

मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिखाया काला झंडा, पुलिसकर्मियों से उलझे

पहले फेज में चाईबासा और चक्रधरपुर के कर्मियों को लगेगा टीका

प्रथम चरम में चाईबासा और चक्रधरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत कर्मियों को टीका दिया जायेगा. इसके उपरांत दूसरे प्रखंड के क्षेत्रों के स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जायेगा. इसे भी पढ़े:सवाल">https://lagatar.in/ask-questions-not-to-the-person-in-power-but-only-to-the-condition-that-the-government-should-not-belong-to-the-bjp/18307/">सवाल

सत्तासीन व्यक्ति से नहीं विपक्ष से पूछें, बस शर्त यह कि सरकार भाजपा की ना हो

पहचान पत्र देख कर दी जायेगी वैक्सीन

वैक्सीनेशन सेंटर पर टीका लगवाने के लिए स्वास्थ्य कर्मी को अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र और मोबाइल नंबर पर भेजी गयी सूचना को वेराफाई कराने बाद ही टीका दिया जायेगा. इसे भी पढ़े:रघुराम">https://lagatar.in/raghuram-rajan-gave-a-suggestion-for-the-budget-2021-22/18295/">रघुराम

राजन ने दिया बजट 2021-22 के लिए दिया सुझाव
Follow us on WhatsApp