Search

लेस्लीगंज में छठ घाटों की सफाई शुरू, बाजार में कद्दू की मांग बढ़ी

Palamu: लेस्लीगंज प्रखंड क्षेत्र में महापर्व छठ को लेकर घाटों की सफाई शुरू हो गयी. युवाओं ने कोर्ट खास सूर्य मंदिर स्थित छठ घाट की सफाई की. दूसरी ओर ढेला, कुंदरी, कुराईन पतरा, कठौंधा, भकाशी और मुंदरिया समेत अन्य छठ घाटों की सफाई भी की गयी. कोर्ट खास पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी नवल किशोर राय उर्फ डब्ल्यू राय के द्वारा कोटी तालाब स्थित सूर्य मंदिर का सुंदरीकरण भी कराया गया. उन्होंने बताया कि सूर्य मंदिर पिछले कई सालों से जर्जर अवस्था में था. ग्रामीणों ने मुझे इसे करने की जिम्मेवारी दी. अपने खर्चे से लगभग एक लाख की लागत से मंदिर का सुंदरीकरण करवा रहा हूं. मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष सतीश पासवान, सोनू पासवान, मिथुन पासवान, विशाल पासवान, जगतपाल कुमार, शिवम कुमार राम, वशिष्ट नारायण पासवान और कृपा नारायण पासवान सहित कई लोग थे. इसे भी पढ़ें-   टाटानगर">https://lagatar.in/jajpur-youth-arrested-in-suspicious-condition-in-tatanagar-station-mobile-recovered/">टाटानगर

स्टेशन में संदिग्ध अवस्था में घूम रहा जाजपुर का युवक गिरफ्तार, मोबाइल बरामद        
बता दें कि छठ महापर्व का नहाय खाय सोमवार को होगा. इसे लेकर लेस्लीगंज में रविवार को बाजार में कद्दू की विशेष मांग रही. नहाय खाय को लेकर बाजार में कद्दू की जमकर बिक्री हुई. सामान्य दिनों की तुलना में कद्दू का भाव दोगुना रहा. आम दिनों में लेस्लीगंज में 10 से 15 रुपए केजी कद्दू की बिक्री होती थी वहीं नहाय खाय को लेकर रविवार को 25 से 30 रुपये हो गया. इसे भी पढ़ें- 25">https://lagatar.in/many-naxalites-will-surrender-including-mochu-a-reward-of-25-lakhs/">25

लाख के इनामी मोछु समेत कई नक्सली करेंगे सरेंडर, झारखंड पुलिस मुख्यालय में डालेंगे हथियार          
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp