Search

सेवा सदन अस्पताल के पास जाम नाले की सफाई, प्रशासक के निर्देश पर निगम ने की त्वरित कार्रवाई

Ranchi: आखिरकार रांची नगर निगम ने सेवा सदन अस्पताल के पास महीनों से जाम पड़े नाले की सफाई  शुरु दी गई है. नाला जाम होने की जानकारी मिलने के बाद प्रशासक के निर्देश पर सफाई काम शुरु किया गया है. सफाई कार्य के दौरान निगम के कर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि यह इलाका अत्यधिक भीड़ भाड़ वाला है और अस्पताल के आसपास के इलाकों से भारी मात्रा में कचरा सीधे नाले में फेंका जा रहा था. इसमें अस्पताल का जैविक कचरा, आसपास के होटलों और ठेलों का कूड़ा भी शामिल था. नाले के जाम होने के कारण सड़क पर पानी जमा हो जाता था, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. यह नाला सीधे बड़ा तालाब में मिलता है, जिसके कारण तालाब का पानी भी लगातार गंदा हो रहा था और उसमें से बदबू आती थी.   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-11-25.jpg"

alt="" width="600" height="400" />   नगर निगम कई दिनों से इसकी सफाई की तैयारी कर रहा था और अब जाकर यह कार्य पूरा हुआ. नगर निगम का कहना है कि यदि आगे से नाले में कचरा नहीं फेंका गया, तो यह समस्या दोबारा नहीं होगी. हालांकि यदि फिर से अस्पताल और आसपास के दुकानों से कचरा सीधे इसमें डाला गया, तो स्थिति फिर से गंभीर हो सकती है. पिछली रिपोर्टिंग के दौरान नाले में अस्पताल का कचरा बड़ी मात्रा में पाया गया था.   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-9-25.jpg"

alt="" width="600" height="400" />   नगर निगम की अपील : सभी सम्मानित नागरिकों से अनुरोध है कि यदि आपके क्षेत्र में नाली जाम की समस्या हो, तो तुरंत नगर निगम के टोल फ्री नंबर 1800-570-1235 पर संपर्क करें.    इसे  भी पढ़े-देवघर">https://lagatar.in/deoghar-suspicious-death-of-youth-in-police-custody-angry-people-blocked-the-road/">देवघर

: पुलिस हिरासत में युवक की संदिग्ध मौत, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम
Follow us on WhatsApp