Medininagar: मेदिनीनगर शहर में पिछले चार दिनों से पेयजलापूर्ति ठप है. बेलवाटिका पंपूकल स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (क्लैरीफायर) की साफ-सफाई के कारण पेयजलापूर्ति बंद किया गया है. बीते चार दिनों से क्लैरीफायर की साफ-सफाई घर में लगे मजदूरों को शाम में सफलता मिली. इस कार्य के लिए लाए गए कंप्रेशर मशीन की मदद से क्लैरीफायर साफ करने के लिए लगे पाइप की सफाई पूरी हो पाई. बता दें कि यह पाइप कई माह से जाम था. जिस कारण क्लैरीफायर से गंदा पानी बाहर नहीं निकल पा रहा था.
इस संबंध में पेयजल स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता ददन राम ने बताया कि क्लैरीफायर का पाइप जाम रहने के कारण पेयजलापूर्ति में काफी परेशानी हो रही थी. गर्मी का दिन होने के कारण साफ सफाई का कार्य ससमय नहीं कराया जा सका. अब जबकि बरसात का समय आ गया है तब विभाग ने इसके विधिवत सफाई का निर्णय लिया है. पाइपलाइन इंस्पेक्टर संजय गुप्ता ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (क्लैरीफायर) में जमा मिट्टी दिखाते हुए बताया कि विगत दो वर्षों से क्लैरीफायर की साफ सफाई नहीं होने के कारण इसमें लगभग 8 से 10 फीट ऊंचाई तक मिट्टी जमा हो गया है जिसकी सफाई में अभी भी 5-6 दिन लगने की संभावना है. उन्होंने बताया कि साफ सफाई के बाद शहर में पेयजलापूर्ति नियमित कर दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें – कोलकाता रेप-हत्या मामला : SC का कड़ा रुख, कहा, देश एक और दुष्कर्म का इंतजार नहीं कर सकता…
[wpse_comments_template]