
चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से सफाई कर्मी की बाइक चोरी, कर्मियों में आक्रोश

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के बाहर से शनिवार की सुबह एक सफाईकर्मी की बाइक चोरी हो गयी. बताया जाता है कि विनय मुखी चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में साफ सफाई का काम करता है. रोजाना की तरह शनिवार सुबह वह रेलवे स्टेशन के बाहर अपनी बाइक खड़ी कर सफाई करने अंदर गया. जब वापस लौटा तो देखा कि उसकी बाइक वहां से गायब है. विनय ने इसकी जानकारी तुरंत स्टेशन मास्टर और आरपीएफ जवानों को जानकारी दी, लेकिन स्टेशन मास्टर ने उन्हें यह कहकर लौटा दिया गया कि जिस जगह से बाइक चोरी हुई,वहां न तो सीसीटीवी कैमरे हैं और न ही अन्य कैमरे काम कर रहे हैं. विनय ने बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर है और उसने मेहनत से पैसे जोड़कर बाइक खरीदी थी. अब दोबारा बाइक खरीदना उसके लिए संभव नहीं है. घटना की जानकारी मिलने के बाद अन्य सफाईकर्मी भी स्टेशन के बाहर जुटे और उन्होंने अपनी नाराजगी जताई. उनका कहना है कि रेलवे मंडल मुख्यालय होने के बावजूद स्टेशन परिसर के बाहर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं. बताया गया कि स्टेशन के बाहर पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक रेलवे प्रशासन ने इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. सफाईकर्मियों ने चेतावनी दी है कि वे इस मामले की शिकायत वरीय अधिकारियों से करेंगे.