जिम्मेदार लोग साफ-सफाई पर नहीं दे रहे हैं ध्यान
भंडरा प्रखंड क्षेत्र में कचरा का ढेर जमा होने से लोगों को बड़ी परेशानी हो रही है. कूड़ेदानों में पड़े कचरा को नहीं उठाए जाने के कारण बदबू भी आ रही है. इस संदर्भ में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कूड़ादान भर चुका है. जब से बना है, तबसे कूड़ेदान से एक बार भी कचरा नहीं उठाया गया है. कूड़ेदान को खाली नहीं कराए जाने से कूड़ेदान से भरकर कचरा और गंदगी अब नीचे गिर रही है, यहां पर लोग मजबूरन अब कूड़ा को नीचे फेंक दे रहे हैं, जिसे उठाने की जहमत कोई नहीं कर रहा है. जिससे अब बरसात में एअब ग्रामीणों को बीमारी का डर सता रहा है. उल्लेखनीय है कि भंडरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अकाशी पंचायत में निर्मित की गई कचरा घर के बगल में गंदगी फैली हुई है, ऐसे में सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों के घरों के आसपास की सफाई किस तरह होती होगी इसे भी पढ़ें - बारिश">https://lagatar.in/kharge-targets-modi-government-over-roof-collapse-of-delhi-airport-terminal-1-due-to-rain/">बारिशके कारण दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत गिरने पर खरगे ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया [wpse_comments_template]
Leave a Comment