Search

लोहरदगा : भंडरा में सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे, लगा है कचरे का अंबार

Shakeel Ahmed Bhandara/Lohardaga: भंडरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्वच्छता को लेकर घोर लापरवाही बरती जा रही है. वहीं इसपर अधिकारी भी गंभीर नहीं हैं. फिलहाल हालात ऐसे हैं कि सभी गांवों में दाखिल होने से पहले कचरे का ढेर देखने को मिलता है. जबकि गांवों की सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए जिला प्रशासन को लाखों रूपये सरकार की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इसके लिए काम भी होता है. लेकिन गांवों में हालात फिर सुधर नहीं रहे हैं और गंदगी पसरी हुई नजर आती है. बता दें कि प्रखंड के सभी गांवों में बीते कुछ समय पहले कचरा डंपिंग के लिए कूड़ादान बनवाया गया और लोगों से कूड़ा उसी में डालने को कहा गया. बावजूद इसके कई स्थानों पर तो कूड़ादान में कचरा भर जा रहा है, फिर भी उसे उठवाया नहीं जा रहा है. जिससे लोग इधर-उधर कचरा फेंकने को विवश हैं. इसके साथ ही कई ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई नहीं होने से कई बस्तियों में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है.

जिम्मेदार लोग साफ-सफाई पर नहीं दे रहे हैं ध्यान

भंडरा प्रखंड क्षेत्र में कचरा का ढेर जमा होने से लोगों को बड़ी परेशानी हो रही है.‌ कूड़ेदानों में पड़े कचरा को नहीं उठाए जाने के कारण बदबू भी आ रही है.‌ इस संदर्भ में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कूड़ादान भर चुका है. जब से बना है, तबसे कूड़ेदान से एक बार भी कचरा नहीं उठाया गया है. कूड़ेदान को खाली नहीं कराए जाने से कूड़ेदान से भरकर कचरा और गंदगी अब नीचे गिर रही है, यहां पर लोग मजबूरन अब कूड़ा को नीचे फेंक दे रहे हैं, जिसे उठाने की जहमत कोई नहीं कर रहा है. जिससे अब बरसात में एअब ग्रामीणों को बीमारी का डर सता रहा है. उल्लेखनीय है कि भंडरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अकाशी पंचायत में निर्मित की गई कचरा घर के बगल में गंदगी फैली हुई है, ऐसे में सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों के घरों के आसपास की सफाई किस तरह होती होगी इसे भी पढ़ें - बारिश">https://lagatar.in/kharge-targets-modi-government-over-roof-collapse-of-delhi-airport-terminal-1-due-to-rain/">बारिश

के कारण दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत गिरने पर खरगे ने  मोदी सरकार को निशाने पर लिया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp