Ranchi : सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी, निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) अजय कुमार, निदेशक (तकनीकी/ईएस) सतीश झा के नेतृत्व में संस्थान के मुख्यालय परिसर में सोमवार को स्वच्छता अभियान का आयोयन किया गया. इसके अलावा, क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची के क्षेत्रीय निदेशक जयंत चक्रवर्ती, महाप्रबंधक (टीएस/पीआर) संजय कुमार दुबे सहित महाप्रबंधक व विभागाध्यक्षगण, वरीय अधिकारी एवं कर्मचारियों ने इस अभियान में भाग लिया. इसके अतिरिक्त, सीएमपीडीआई द्वारा अपने मुख्य द्वार पर नजदीकी बाजार में खरीददारी करने आए आसपास के निवासियों के बीच जूट बैग का वितरण किया गया ताकि प्लास्टिक बैग का उपयोग पर रोक लग सके. स्वच्छता पखवाड़ा-2023 के दौरान सीएमपीडीआई द्वारा की गयी गतिविधियों, शामिल नवीन विचारों, अधिकतम सार्वजनिक भागीदारी और आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के आधार पर सीएमपीडीआई को कोयला मंत्रालय द्वारा द्वितीय पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया था. भारत सरकार के ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत, कोल इंडिया और उसकी सहायक कंपनियों महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए 16 से 30 जून, 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा मना रही है. इसे भी पढ़ें : Chakradharpur">https://lagatar.in/chakradharpur-even-after-two-months-police-could-not-solve-the-mystery-of-ritesh-murder-case/">Chakradharpur
: दो महीने बाद भी रितेश हत्याकांड की गुत्थी नहीं सुलझा सकी पुलिस [wpse_comments_template]
सीएमपीडीआई में स्वच्छता अभियान तथा जूट बैग का वितरण

Leave a Comment