वन्य प्राणी सप्ताह के तहत खरसावां वन प्रक्षेत्र में चलाया गया स्वच्छता अभियान
Saraikela/Kharsawan : वन्य प्राणी सप्ताह के तहत खरसावां वन प्रक्षेत्र में मंगलवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया. वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में वन विभाग कार्यालय परिसर और आस-पास साफ-सफाई की गई. मौके पर वन विभाग के कई पदाधिकारी और कर्मचारियों सफाई अभियान में योगदान दिया और स्वच्छता की शपथ ली. साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया गया. मौके पर वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने लोगों से अपने आस पास और कार्यालयों में विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई करने की अपील की. उन्होंने कहा कि ऐसा आप खुद भी करें और अपने आस-पास के लोगों को भी प्रेरित करें, ताकि अपने कार्यालय, समाज में साफ सफाई रखें.

Leave a Comment