Search

वन्य प्राणी सप्ताह के तहत खरसावां वन प्रक्षेत्र में चलाया गया स्वच्छता अभियान

Saraikela/Kharsawan : वन्य प्राणी सप्ताह के तहत खरसावां वन प्रक्षेत्र में मंगलवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया. वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में वन विभाग कार्यालय परिसर और आस-पास साफ-सफाई की गई. मौके पर वन विभाग के कई पदाधिकारी और कर्मचारियों सफाई अभियान में योगदान दिया और स्वच्छता की शपथ  ली. साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया गया. मौके पर वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने लोगों से अपने आस पास और कार्यालयों में विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई करने की अपील की. उन्होंने कहा कि ऐसा आप खुद भी करें और अपने आस-पास के लोगों को भी प्रेरित करें, ताकि अपने कार्यालय, समाज में साफ सफाई रखें.

वन्य प्राणी संरक्षण को लेकर चित्रांकन व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

वन्य प्राणी सप्ताह के तहत वन एवं वन्य जीव संरक्षण हेतु जनमानस में जागरुकता लाने के लिए चित्रांकन और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. चित्रांकन के लिए वन और वन्य जीव संरक्षण व सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को ना कहो विषय पर विभिन्न स्कूली बच्चों ने अपनी कल्पनाओं को कैनवास पर उकेरा. इसी तरह निबंध प्रतियोगिता में मानव जीवन में प्रकृति की महत्ता और सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को ना कहो विषय पर छात्रों ने भावनाओं को व्यक्त किया. आठ अक्टूबर को वन्य प्राणी सप्ताह के समापन पर सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा. मौके पर रेंजर सुरेश प्रसाद, वनपाल लोदरो हेस्सा, वनकर्मी गंगाराम बानरा, वीरेंद्र महली, सरोज महली, सोमाय सोरेन, गोविंद गोप, विशाल महतो, अमित पटनायक, सोनाराम मुंडा, कृष्णा प्रधान, रूद्र प्रधान, राजेश महतो, मालदेव मुर्मू, मनीष मुर्मू, सोनाराम हांसदा, बसुदेव मुंडा, नागिन पासवान, रसराज उरांव, त्रिलोचन महतो, पंडित हेम्ब्रम, रूप सिंह हेम्ब्रम आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp