Simdega: कोलेबिरा स्वच्छता अभियान के तहत कोलेबिरा बानो चौक और मंदिर परिसर में फैली गंदगी को सफाई की गई. स्वच्छता अभियान के लिए जागरूक किया गया. इस दौरान स्वच्छता के प्रति नारे भी लगाया गया जिसमे भारत माता की जय और वंदे मातरम जैसे नारों से गूंज उठी. भारत मिशन के सपने को साकार करने की शपथ ली गई. प्रभात फेरी में सेंटर हेड प्रभु कश्यप, सेंटर इंचार्ज पवन कुमार, एमआईएस रहनुमा प्रवीण, डीडीओ ट्रेनर सबना प्रवीण, एसएटी ट्रेनर पिंकी कुमारी, रानी उरांव, मोबिलिजर योगेश कुमार गुप्ता, और सुल्ताना प्रवीण उपस्थित थे.
इस अभियान का उद्देश्य समाज में स्वच्छता के महत्व को बढ़ावा देना और लोगों को जागरूक करना है. मुख्यमंत्री सारथी योजना की यह पहल स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. कार्यक्रम के दौरान प्रभु कश्यप ने कहा, स्वच्छता हमारी संस्कृति का हिस्सा है. हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी निभानी है. कोलेबिरा में मुख्यमंत्री सारथी योजना की यह पहल स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और समाज में स्वच्छता के महत्व को बढ़ावा देने में मदद कर रही है.
इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को ट्रांसपोर्ट नगर फेज -1 का विधिवत उदघाटन करेंगे
Leave a Reply