Lohardaga: जिले के कुड़ू प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सलगी में गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर पंचायत के प्राचीन दुर्गा पूजा समिति सलगी और पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा साफ-सफाई अभियान चलाकर गांव की सफाई की गयी. इधर स्वच्छता अभियान में सलगी पंचायत के चुने हुए प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाते हुए दुर्गा मंदिर के प्रांगण पर एवं मुख्य सड़क और गली के किनारे साफ-सफाई अभियान चलाया. इसके अलावा गांव के हर चौक-चौराहे पर भी स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई किया गया. इस कार्यक्रम में का नेतृत्व ग्राम पंचायत सलगी के मुखिया सुमित्रा देव द्वारा की गई.
इस बीच प्राचीन दुर्गा पूजा समिति सलगी के सभी अधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया. मौके पर मुखिया सुमित्रा देवी ने कहा कि स्वच्छता ही हमें बेहतर जीवन व्यतीत करने की सीख देती है और समाज में बदलाव लाता है. उन्होंने कहा कि सफाई अभियान चलाकर अपने पंचायत को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सभी की सहभागिता सुनिश्चित हो ताकि सलगी पंचायत पूरे जिले में स्वच्छता मामले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर सके.
इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को ट्रांसपोर्ट नगर फेज -1 का विधिवत उदघाटन करेंगे
Leave a Reply