Search

CMPDI के डिस्पेंसरी में चलाया गया स्वच्छता अभियान

Ranchi : भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत सीएमपीडीआई 16 से 30 जून तक स्वच्छता पखवाड़ा माना रही है. इसी कड़ी में शनिवार को सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी ने स्वच्छता पखवाड़ा का नेतृत्व कर डिस्पेंसरी की साफ-सफाई की. इस अभियान में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शिल्पी स्वरूप, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सीमा कुमारी कच्छप, महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, वरीय अधिकारी और कर्मचारियों ने भी अपना सहयोग दिया. इसके साथ ही सीएमपीडीआई (मुख्यालय) रांची और इसके क्षेत्रीय संस्थानों द्वारा भी विभिन्न गतिविधियां चलायी गयीं. रांची के लोहरा कोचा गांव, धनबाद और येन्सा में जूट बैग का वितरण किया गया. वहीं क्षेत्रीय संस्थान 1 आसनसोल और क्षेत्रीय संस्थान-2 धनबाद में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया. धनबाद में एकल उपयोग प्लास्टिक पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन और कूड़ेदान का वितरण किया गया. जबकि क्षेत्रीय संस्थान-5-बिलासपुर के अधीनस्थ सिंहपुर कैंप द्वारा मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया. साथ ही प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों पर लोगों को जागरूक करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp