Search

झारखंड के सभी स्कूलों में मनाया जायेगा स्वच्छता पखवाड़ा

  • झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने जारी किया पत्र
  • विद्यालय के सभी बच्चों की सक्रिय भागीदारी का आदेश
  • छात्र संसद का भी होगा आयोजन
Ranchi : झारखंड के सभी स्कूलों में इस साल भी स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जायेगा. इस अभियान में विद्यालय के सभी बच्चों की सक्रिय भागीदारी का आदेश झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा जारी किया गया है. इसके साथ ही ग्राम पंचायत के सदस्य, विद्यालय प्रबंध समिति, अभिभावक, माता समिति के सदस्यों को भी कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा. परिषद द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि इस कार्यक्रम में सभी विद्यालय भाग लेंगे. इसमें पर्यावरण संरक्षण, बाल संसद, इको क्लब, जल शक्ति अभियान एवं किशोरी छात्राओं के लिए माहवारी स्वच्छता पर विशेष बल दिया जाएगा. साथ ही स्कूलों में ऐसी गतिविधियां की जानी हैं, जिससे छात्र-छात्राओं के व्यवहार में स्वच्छता के प्रति परिवर्तन आए.

कार्यक्रम की रूपरेखा

प्रत्येक माह की 19 तारीख को स्वच्छता दिवस के अवसर पर बाल संसद की बैठक होगी. विद्यालय के नोडल शिक्षक इसे संचालित करेंगे. प्रत्येक तीन माह में बाल संसद की आम सभा की बैठक करेंगे. प्रत्येक माह की 25 तारीख को विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक की जाएगी. इसकी सूचना विद्यालय पट पर लिखी जाएगी. बाल संसद में शामिल की जाने वाली समिति के सभी सदस्यों को विद्यालय प्रबंधन चुनेगा. विद्यालय की मासिक उपलब्धि पर शिक्षक प्रत्येक माह की 30 तारीख को बैठक करेंगे. इस बैठक में सभी शिक्षक उपस्थिति होंगे और विद्यालय खत्म होने के बाद एक माह में की गई गतिविधियों के परिणामों पर चर्चा करेंगे. साथ ही अगले माह की रणनीति तैयार कर उसका अनुपालन करेंगे.

स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान इन गतिविधियाें का आयोजन

  • जिला स्तर पर स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ किसी एक विद्यालय से किया जाएगा. कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु दूरदर्शन, रेडियो, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा अन्य संचार साधनों का अधिक से अधिक उपयोग किया जाएगा.
  • प्रत्येक शिक्षक अपने विद्यालय में स्वच्छता सुविधाओं की समीक्षा करेंगे. गुणवत्ता युक्त पेयजल की व्यवस्था, पेयजल स्रोतों की जांच करेंगे. शौचालय की साफ-सफाई की व्यवस्था, अन्य स्वच्छता सुविधाओं के रखरखाव के लिए संबंधित मुखिया को प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध कराएंगे, ताकि वे आयोग की राशि सुधारात्मक कार्य में इस्तेमाल कर सकें.
  • विशेष गुरुगोष्ठी का आयोजन कर स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी.
  • विद्यालय, शिक्षकों, बाल संसद विद्यालय प्रबंध समिति आदि के बीच स्वच्छता के महत्व को बढ़ावा देने, अच्छी प्रथाओं को जारी रखने, प्रोत्साहित करने और प्रेरित करने के लिए पखवाड़ा के पहले सप्ताह में विद्यालय प्रबंध समिति, माता-पिता और शिक्षकों के बीच बैठक करेंगे. सभी विद्यालय प्रबंध समिति अपनी बैठक के एजेंडे में स्वच्छता संबंधी गतिविधियों को शामिल करेगी.

आयोजन से होने वाले लाभ

1. विद्यालय में बच्चों के ठहराव में वृद्धि होगी. 2. बच्चे शारीरिक, मानसिक एवं शैक्षणिक स्तर पर अधिक प्रभावशाली बनेंगे. 3. बाल संसद के माध्यम से उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास होगा. इसे भी पढ़ें – संसद">https://lagatar.in/special-session-of-parliament-from-18th-september-central-government-called-an-all-party-meeting-on-17th/">संसद

का विशेष सत्र 18 सितंबर से, केंद्र सरकार ने 17 को सर्वदलीय बैठक बुलाई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp