देवघर : लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरूआत सोमवार से हो रही है. छठ की तैयारियों को लेकर झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन ने शिवगंगा छठ घाट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान देवघर नगर निगम के नगर आयुक्त शैलेंद्र लाल समेत अन्य अधिकारीगण और कांग्रेस के नेता मौजूद थे. छठ घाट को लेकर उन्होंने अधिकारियों को साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखने के आदेश दिए. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग की तरफ से बैद्यनाथ मंदिर और शिवगंगा तालाब के चारों तरफ लेजर लाइट लगाए जाएंगे. इसके डीपीआर तैयार कर लिए गए हैं. लाइट लगाने की व्यवस्था की जा रही है. मंत्री ने कहा कि शिवगंगा के पास बन रहे बस स्टैंड में पार्किंग की व्यवस्था भी बहुत जल्द होगी. एक-दो महीने में यह बनकर तैयार हो जाएगा. नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल को उन्होंने इसे जल्द तैयार करने के आदेश दिए. शिवगंगा घाट निरीक्षण कर लौटते समय मंत्री ने ठेला लगाकर गोलगप्पे बेचने वाले से गोलगप्पे खाए. गोलगप्पे खाते समय मंत्री ने कहा कि मुझे शौक से यह खाने दें,. यह भी पढ़ें : मधुबन">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=182015&action=edit">मधुबन
वाशरी में लोहा कटिंग और डीजल चोरी करते दो पकड़ाये [wpse_comments_template]
छठ पर साफ-सफाई का पूरा ध्यान हो :पर्यटन मंत्री हफीजुल

Leave a Comment