Search

चाकुलिया में स्वच्छता सर्वे अभियान 2022 शुरू, 65.10 लाख की लागत से बने तीन सामुदायिक शौचालय बेकार

Chakulia : चाकुलिया नगर पंचायत में स्वच्छता सर्वे अभियान 2022 शुरू हो चुका है. लेकिन वर्ष 2016-17 में स्वच्छता अभियान के पहले चरण में 65. 10 लाख की लागत से निर्मित तीन शौचालय रखरखाव के अभाव में बेकार हो चुके हैं. प्रत्येक शौचालय पर 21 लाख 70 हजार रुपए का खर्च हुआ था. वार्ड नंबर एक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे निर्मित शौचालय तो उपयोग के लायक भी नहीं है. इसी तरह वार्ड नंबर 11 में नागानल कॉलोनी के पास निर्मित शौचालय भी उपयोग के लायक नहीं है. पूर्णापानी में निर्मित शौचालय की भी स्थिति बेहतर नहीं है. सामुदायिक शौचालय निर्माण में अदूरदर्शिता के कारण लाखों की राशि की बर्बाद हो गयी. वार्ड नंबर एक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास 22.70 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन बर्बाद हो गया. शौचालय के दरवाजे दीमकें चाट गईं और उपकरण चोर ले गए. इस शौचालय का ताला कभी खुला ही नहीं. शौचालय अब खंडहर सा दिखाई देता है. नागानल कॉलोनी के पास 21.70 लाख की लागत से निर्मित सार्वजनिक शौचालय भी रखरखाव के अभाव में बर्बाद हो गया है. [caption id="attachment_232281" align="aligncenter" width="225"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/CHAKULIA-TOYLET-33-225x300.jpg"

alt="" width="225" height="300" /> शौचालय के दरवाजों पर दीमकों का अड्डा.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-police-is-investigating-the-arson-case-in-the-shop-near-sonari-airport-with-the-help-of-cctv-footage/">जमशेदपुर

: सोनारी एयरपोर्ट के पास दुकान में आगजनी मामले की सीसीटीवी फुटेज से पुलिस कर रही जांच

शौचालय झाड़ियों और पानी से है घिरा

[caption id="attachment_232279" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/CHAKULIA-TOYLET-22-300x225.jpg"

alt="" width="300" height="225" /> जर्जर शौचालय.[/caption] यह शौचालय झाड़ियों और जलजमाव से घिरा है. इसके कई उपकरण चोरी हो चुके हैं. वार्ड नंबर सात के पूर्णापानी में भी निर्मित सामुदायिक शौचालय की स्थिति दयनीय है. इसी तरह नगर पंचायत कार्यालय जाने वाली सड़क के किनारे निर्मित एक शौचालय और पुराना बाजार के बिरसा चौक पर निर्मित शौचालय भी रखरखाव के अभाव में बर्बाद हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक इन दोनों शौचालयों का निर्माण ढाई-ढाई लाख की लागत से हुआ था. इस मसले पर नगर पंचायत के सिटी मैनेजर एम सलाम ने बताया कि इन शौचालयों की मरम्मत कराकर उपयोग लायक बनाने की पहल की जा रही है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp