Search

Eastern Zonal Council की बैठक को लेकर रांची में सफाई का लिया गया जायजा

Ranchi: होटल रेडिसन ब्लू में 10 मई को होने वाली Eastern Zonal Council की स्थायी समिति की 27वीं बैठक की तैयारी जोरों पर है. इसी सिलसिले में आज प्रशासक महोदय ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ शहर के कई इलाकों का दौरा किया. उन्होंने होटल रेडिसन ब्लू से लेकर एयरपोर्ट रोड, रातू रोड चौक, बायपास, कडरू और अरगोड़ा तक सफाई व्यवस्था को देखा और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. साफ-सफाई के साथ-साथ अतिक्रमण हटाने और शहर को सुंदर बनाने के काम में तेजी लाने को कहा गया. दौरे में अपर प्रशासक, उप प्रशासक, सहायक प्रशासक, नगर प्रबंधक और जोनल सुपरवाइजर भी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें -DC">https://lagatar.in/dc-and-ssp-are-monitoring-strength-was-seen-in-rescue-operation-and-fire-extinguishing-exercise/">DC

और SSP कर रहे निगरानी : रेस्क्यू ऑपरेशन व आग बुझाने के अभ्यास में दिखा दम
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp