Search

निरसा में दो लाख की संपत्ति पर हाथ साफ

Nirsa :- हाथबाड़ी में एक घर से लगभग दो लाख की सम्पति पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. घटना के संबंध में घर मालिक भावतारण मजूमदार ने बताया कि 22 जनवरी को वे पुत्री के घर धनबाद गए थे. 29 जनवरी, शनिवार को जब घर वापस पहुंचे, तो देखा की घर के पीछे के दरवाजा का ताला टूटा हुआ है. घर के अंदर सारा सामान बिखड़ा पड़ा है. अलमारी से नगद बीस हजार रुपए, जेवर, कपड़े, कांसा का बर्तन आदि गायब हैं. जिसकी कीमत दो लाख आंकी जा रही है. निरसा पुलिस को घटना की लिखित सूचना दी गई है. उन्होंने बताया की वह रिटायर्ड ECL कर्मी हैं. यह भी पढें : झरिया">https://lagatar.in/raid-in-jharia-hotel-accused-of-serving-liquor-at-eleven-oclock-in-the-night/">झरिया

के होटल में छापा, रात ग्यारह बजे शराब परोसने का आरोप   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp