Search

झारखंड में स्किल यूनिवर्सिटी और अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी खुलने का रास्ता साफ

मानसून सत्र 2022 में पारित हुआ था दोनों विधेयक, स्किल यूनिवर्सिटी खूंटी और अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी इटकी में खुलेगा Ranchi: झारखंड में स्किल यूनिवर्सिटी और अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी खुलने का रास्ता साफ हो गया है. राज्यपाल रमेश बैस ने सोमवार को विधान सभा द्वारा पारित कौशल विद्या उद्यमिता, डिजिटल एवं स्किल विश्वविद्यालय विधेयक,2022 और अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय विधेयक 2022 पर स्वीकृति दे दी है. दोनों ही विधेयक बीते मानसून सत्र में पास हुआ था.

खूंटी में बने पॉलिटेक्निक कॉलेज से संचालित होगा स्किल यूनिवर्सिटी

झारखंड का पहला डिजिटल स्किल यूनिवर्सिटी खूंटी में बने पॉलिटेक्निक कॉलेज में खुलेगा. इसके अंतर्गत कुल 8 पॉलिटेक्निक कॉलेज शामिल होंगे. पूर्ववर्ती रघुवर सरकार के समय 2018 में राज्य में कुल आठ पॉलिटेक्निक कॉलेज बनाये गए थे. यह कॉलेज खूंटी, लोहरदगा, पलामू, चतरा, जामताड़ा, गोड्डा, बगोदर और हजारीबाग में बनाये गए थे. यह सभी खूंटी में बने पॉलिटेक्निक कॉलेज अंतर्गत बनने वाले स्किल यूनिवर्सिटी के तहत संचालित होंगे.

छात्रों को हुनरमंद बनाना लक्ष्य

स्किल यूनिवर्सिटी खुलने का हेमंत सरकार का उद्देश्य राज्य के युवाओं को उद्यमिता में सीधे प्रवेश करने या स्टार्टअप की शुरूआत करने वाले छात्रों को करियर-उन्मुख शिक्षा और कौशल प्रदान करना है. सरकार की मानें तो यह राज्य में स्वरोजगार की दिशा में यह महत्ती कदम साबित होगा. यह यूनिवर्सिटी राज्य सरकार और प्रेझा फाउंडेशन के सहयोग से चलेगा.

इटकी में 120 से 150 एकड़ में बनेगा अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी

वहीं अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी राजधानी के इटकी में खोला जाएगा. इसके लिए बीते दिनों ही राज्य सरकार ने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन को इटकी में 120 से 150 एकड़ जमीन उपलब्ध करायी है. अजीम प्रेम फाउंडेशन द्वारा राज्य में खोले जाने वाला पहला प्राइवेट यूनिवर्सिटी होगा. इससे पहले फाउंडेशन द्वार बेंगलुरू और भोपाल में यूनिवर्सिटी खोला गया है. सरकार का मानना है कि इससे राज्य में 3,000 करोड़ रुपये का निवेश फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp