Jamshedpur : जमशेदपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुरुवार से सिविल कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई शुरू हुई. मुवक्किलों की फिजिकल पेशी नहीं कराकर वकील के माध्यम से वर्चुअल पेशी करायी गई. साथ ही वर्चुअल तरीके से ही कोर्ट में सुनवाई की अगली तारीख दी गई. दूसरी ओर, आज काफी संख्या में मुवक्किल फिजिकल एपियरेंस के लिए कोर्ट पहुंचे, लेकिन कोर्ट के तीनों प्रवेश द्वार बंद रहने के कारण गेट पर काफी भीड़ इकट्ठी हो गई. इसे देखते हुए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. गेट पर तैनात पुलिसक्रमियों ने मुवक्किलों से संबंधित वकीलों को गेट पर बुलाकर अपनी अर्जी देने के लिए कहा. इस दौरान कई मुवक्किल ऐसे भी थे, जिनके पास अपने वकील का मोबाइल नंबर नहीं था. वैसे लोग परेशान रहे. दूसरे वकीलों के माध्यम से अपने वकील को बुलावा भेजा. कई वकील गेट पर आकर अपने मुवक्किलों से भेंट किए और उनकी वर्चुअल पेशी कराई.
इसे भी पढ़ें : कोरोना का असर: नये प्रतिबंधोंं से कोल्हान में शादियों से जुड़ा 250 करोड़ से अधिक का कारोबार होगा प्रभावित
वकीलों को कोर्ट परिसर में जाने दिया गया लेकिन कोर्ट रूम में नहीं
इससे पहले सुबह में वकीलों को कोर्ट परिसर में प्रवेश करने दिया गया, लेकिन कोर्ट रूम में जाने की मनाही रही. बार एसोसिएसन के अध्यक्ष लाला अजीत कुमार अंबष्ठ ने बताया कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद आज से वर्चुअल कोर्ट शुरू हुआ है. बार एशोसिएशन की ओर से कोर्ट को आवश्यक सहयोग रहेगा. अभी दोनों बार बिल्डिंग खुले हुए हैं. लेकिन वैसे वकीलों को भवन में प्रवेश की इजाजत हैं, जिन्होंने कोविड-19 का टीका ले लिया है. नहीं लेने वालों को जल्द से जल्द टीकाकरण कराने के लिए कहा गया है. वहीं माइकिंग के जरिए सभी लोगों को सावधानी बरतने, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई है.
[wpse_comments_template]